Mother Day quotes Wishes in Hindi
मातृ दिवस का आयोजन हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को किया जाता है। यह दिन माँ की महत्वता को समझाने और उनकी सेवा-भावना का मान करने के लिए समर्पित होता है। माँ ही हमें जन्म देती हैं, हमें बड़ा करती हैं, हमें प्यार करती हैं और हमें सबसे अच्छा व्यक्ति बनाने की कोशिश करती हैं। उनका प्यार और समर्पण अनमोल है, और मातृ दिवस एक ऐसा मौका है जब हम अपनी माँ को उनकी महत्वता के प्रति आभार और प्रेम व्यक्त कर सकते हैं।
भारतीय संस्कृति में माँ को देवी का स्थान दिया गया है। हिंदू धर्म में, माँ को देवी दुर्गा, देवी लक्ष्मी, और देवी सरस्वती के रूप में पूजा जाता है। इसलिए, माँ को समर्पित एक विशेष दिन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।
माँ के प्रेम को मानने के लिए मातृ दिवस का पर्व मनाना अच्छी प्रथा है। इस दिन बच्चे अपनी माँ के लिए विशेष उपहार और सम्मान प्रदान करते हैं। वे उन्हें विभिन्न तरह की सुविधाओं और आराम का आनंद देते हैं, जिससे माँ को खुशी मिलती है।
माँ की महत्वता को समझने के लिए हमें सोचना चाहिए कि वे हमारे जीवन का कठिन सफर साझा करती हैं। वे हमें
जन्म से लेकर हमें पाल-पोषण करती हैं, हमें शिक्षा प्रदान करती हैं, हमारी जरूरतों की देखभाल करती हैं, और हमें
सदैव प्रेरित करती हैं कि हम अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रयास करें।
माँ के प्यार में असीम समर्पण होता है। वे हमें कभी नहीं छोड़ती, चाहे हम जिस परिस्थिति में भी हों। उनकी बलिदानी भावना और स्रेहपूर्ण व्यवहार हमें हमेशा प्रेरित करता है कि हम भी उनकी इसी प्रकार सेवा करें और उन्हें खुश रखें।
मातृ दिवस के दिन हमें अपनी माँ के साथ समय बिताना चाहिए और उनके साथ खुशियों का आनंद लेना चाहिए। हमें उनके साथ खुशियों का आनंद लेना चाहिए और उनकी खुशी में अपनी खुशियों शामिल करनी चाहिए।
हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी. लेकिन सालों साल देखा है मां को, उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी. ना ममता में कभी मिलावट देखी।
- जिस घर में मां की कद्र नहीं होती उस घर में कभी बरकत नहीं होती!
- प्यार कहते हैं किसे? और ममता क्या चीज है?, कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुजर जाती हे मां।
- सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना । बेहद मीठा कोमल होता है, मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है।
- मां’ की एक दुआ जिंदगी बना देगी, खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी, कभी भूल के भी ना ‘मां’ को रूलाना, एक छोटी सी गलती पूरा अर्थ हिला देगी।
- मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते हैं
- वो मां ही है, जो हमें दुनिया से 9 महीनों ज्यादा जानती है!
- मां तेरा होना ही सबसे बड़ी खुशी है और जो तू न हो तो सारी खुशियां अधूरी हैं!
- थककर आंखें उसकी बंद होती हैं पर, मां सोती भी है तो फिक्रमंद होती है!
- मेरी छोटी से छोटी खुशी के लिए तुमने बहुत कुछ हारा है। हुआ जब भी दर्द कोई मुझे मां, मैंने बस तुझको पुकारा है।
- हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी लेकिन सालों साल देखा है कि मां के चेहरे पर ना कभी थकावट देखी ना ममता में कभी मिलावट देखी!
- डांटकर बच्चों को वो अकेले में रोती हे वो मां है और मां ऐसी ही होती है!
- ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं!
- रब ने मां को यह आजमत कमाल दी उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी, मां के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी कि जन्नत उठाकर मां के कदमों में डाल दी!
- जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है मां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है!
- मां की दुआ वक्त को क्या, नसीब भी बदल देती है।
- मां के लिए क्या शेर लिखूं मां ने मुझे खुद शेर बनाया है।
- मां से रिश्ता ऐसा होता है खास वह दुर हो तो भी होती है पास उसे है हमारे हर दुख की खबर उसी के साए में गुजरे सारी उम्र।
- तेरे ही आंचल में निकला बचपन तुझसे ही तो जुड़ी हर धड्कन कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू हे तू भगवान।
- मुझे इतनी ‘फुर्सत कहां कि में तकदीर का लिखा देख, बस अपनी मां की मुस्कुराहट देख कर समझ जाता हूं कि मेरी तकदीर बुलंद है।
- रूह के रिश्तों की यह गहराइयां तो देखिए चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां. हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं जब मुसीबत आ जाए तो याद आती हे मां।
- जिस पर लिखने को शब्द कम पड़ जाएं मां वो शब्द है… जो सबको निःशब्द कर जाए मदर्स डे की शुभकामनाएं
- किसी ने रोजा रखा, किसी ने उपवास रखा पर याद रखना, कुबूत उसी का होगा जिसने अपनी मां का ख्याल रखा… मदर्स डे की बधाई
- जब जब कागज पर लिखा मेंने मां का नाम… कलम अदव से बोल उठी, हो गये चारो धाम… हेप्पी मदर्स डे…
- मंजिल दूर और सफर बहुत है छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है. मार डालती यह दुनिया कब की हमको लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है- हेप्पी मदर्स डे
- पकड़ा हो जब माँ का हाथ और आँचल का साया,बेकार है इस दुनिया की बाक़ी सारी मोह माया,
- मनुष्य होना मेरा भाग्य है लेकिन अपनी मां का बेटा होना मेरा सौभाग्य है।
- इस रंग बदलती दूनियाँ ने कभी साथ जोड़ा तो कभी नाता तोड़ा माँ , एक आप ही तो मेरी सच्ची सरकार है जिसने कभी भी मेरे दुख सुख मे, अपना मुँह न मोड़ा।
- आँखो की चमक पलकों की शान हो आप चहरे की हँसी लबों की मुस्कान को आप ,धड़कता है दिल बस आपकी आरजू में फिर कैसै ना कहूँ माँ मेरे लिए तो मेरी जान हो आप
- दुनिया से क्या मोह रखू मैय्या, मेरा तेरी चौखट पर गुजारा काफी है,मुश्किलो की क्या परवाह करु, मेरी लाख मुश्किलों पर तेरी एक कृपा काफी है
- ” जिन्दगी ऐसे जियो की मेरी माँ जी को पसंद आ जाए क्योंकि दुनिया” वालो की पसंद तो पल भर में बदल जाती है।।”
- फैली इन फिजाओ मे, महक तेरे प्यार की, सुध बुध खोया मन बावरा, ये महिमा हैं “माँ” तेरे नाम की
- बिन बताये वो हर बात जान लेती है, माँ तो माँ है मुस्कुराहटो में गम पहचान लेती है…
- शामिल कर लो माँ अपने लाडलों में मुझको भी मेरे भी कुछ शौंक ला जवाब हैं
- मैं तो माँ तुम्हारी करूणा के योग्य भी नहीं फिर भी माँ तुमने मेरा हाथ थाम रखा है
- धन से बेशक गरीब हूँ पर दिल से हूँ धनवान,आँखों मैं बेशक आंसू है पर लबो पे है सदा मेरी मां जी तेरा ही नाम
- आते है ” माँ ” पास आपके अपना सर झुकाने को,, सौ जन्म भी कम है आपका क़र्ज़ चुकाने को ..
- मेरी “मां “चाहत नहीं जमाने में किसी दिल का खास बनूं, बस तमन्ना यही है तेरे प्यार करने वालों की भीड़ में शामिल रहूँ।
- तेरे प्यार की खुशबू माँ रग-रग में समाई है।
- जब भी तेरे दर पर आया हर मुसीबत को खुद से दूर पाया दुनिया की भीड़ मे जब भी तन्हा हुआ मां जी तुझे हर पल साथ पाया..।
- तमन्ना कुछ भी नहीं है, माँ तेरे दीदार के सिवा जिंदगी अधूरी रहती है, माँ तेरे आशीर्वाद के बिना