तू महलों में रहने वाली मैं जोगी जटाधारी हूं लिरिक्स

तू महलों में रहने वाली मैं जोगी जटाधारी हूं

तू महलों में रहने वाली
मैं जोगी जटाधारी हूं
तेरा मेरा मेल मिले ना
रहता अटल अटारी हूं

पर्वत पे मैं कर गुजरा
मेरा कोई घर वार नहीं
व्याह कराके मेरे संभले
सांस ससुर का प्यार नहीं

तू सेजो पे सोने वाली आ
खटिया पलग निवास नहीं
तू मांगेगी कहाँ से दूंगा
सीसा हार सिंगार नहीं

तुझे छप्पन भोज की आदत है
मैं बिलकुल पेट पुजारी हूं
तेरा मेरा मेल मिले ना
रहता अटल अटारी हूं

तेरे प्यार में होई मैं दीवानी
अरे शम्भू
तेरे प्यार में होई मैं दीवानी

ब्रह्मा से तू व्याह कराले
ब्राह्मणी बन जावेगी
इंद्र से तू व्याह करवाले
इंद्र रानी बन जावेगी

विष्णु से तू व्याह कराले
पटरानी बन जवेगी
मेरे संग में व्याह की हट से
तेरी हानी बन जाओगी

तू राजा हिमाचल की लड़की
मैं समशान बिहारी हूं
तेरा मेरा मेल मिले ना
रहता अटल अटारी हूं

तू महलों में रहने वाली
मैं जोगी जट्टधारी हूं
तेरा मेरा मेल मिले ना
रहता अटल अटारी हूं


शिव शिव शंकरा शिव शिव शंकरा लिरिक्स शिव भजनशंभू ये तेरी माया कहीं है धूप कहीं है छाया लिरिक्स
भोला मस्त मलंग भोला मस्त मलंग लिरिक्स शिव भजनमेरेया शंकरा हो मौन में बैठा है तु लिरिक्स
पार्वती बोली शंकर से सुनिये भोलेनाथ जी लिरिक्सहम दीवाने महादेव के हम दीवाने महादेव के लिरिक्स

Leave a Comment