How to do Summer Makeup? – हॉट वैदर में कूल मेकअप टिप्स

Summer Makeup tips

Summer Makeup

गर्मी के मौसम में पसीने की वजह से मेक अप टिकता नहीं है। ऐसे में इस मौसम में मेकअप करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

सी.टी.एम.पी. करें

मौसम चाहे कोई भी हो मेकअप के लिए उस के रूल्स को फौलो करना बहुत जरूरी है। अगर नजर डालें सी.टी.एम.पी. यानी क्लींजिंग, टोनिंग, मौइश्चराइजिंग व प्रोटैक्शन के स्टैप्स पर, तो इन दिनों फेस क्लीनिंग के लिए डीप पोर फेस वाश का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि स्किन डीप क्लीन हो जाए। सैकेंड स्टैप यानी टोनिंग से पोर्स बंद हो जाते हैं, जिस से पसीना नहीं आता।

टोनिंग और ऐस्टिंर्जेंट

टोनिंग के लिए ऐस्टिंर्जेंट का इस्तेमाल ठीक रहता है। यह चेहरे पर बहुत कूल व रिफ्रेशिंग एहसास देता है और त्वचा से एक्सट्रा ऑयल को भी कम कर देता है।

वैसे पोर्स को मिनिमाइज करने के लिए फेस पर कोल्ड कप्रैशन भी दे सकती हैं। इस के लिए मलमल के कपड़े में बर्फ के टुकड़े रख कर भी फेस पर मसाज कर सकती हैं, ऐसा करने से भी पोर्स बंद हो जाते हैं।

जैल बेस्ड मॉइश्चराइजर

गरमी के मौसम में त्वचा से ऑयल निकलता है, यह सोच कर कई महिलाएं त्वचा पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करती हैं। जबकि इस ऑयल के अलावा स्किन को नमी की भी आवश्यकता होती है। ऐसे में इस कमी को पूरा करने के लिए फेस पर जैल बेस्ड मॉइश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए। इस के अलावा स्किन को हाइड्रेट करने के लिए ऐलोवेरा जैल भी लगा सकती हैं। यह चेहरे पर फेयरनैस व ब्राइटनैस लाएगा, साथ ही त्वचा पर सन प्रोटैक्शन की तरह भी काम करेगा।

फ्लालैस टैक्स्चर पाएं

माइश्चराइजर , प्राइमर और फाऊंडेशन

अगर आप लंबे समय तक मेकअप को रखना चाहती हैं तो प्राइमर लगाना न भूलें। यह मेकअप को देर तक रखने में मदद करता है। प्राइमर न सिर्फ मेकअप को देर तक टिकने में मदद करता है, बल्कि चेहरे से रिंकल्स आदि भी हटा देता है।

माइश्चराइजर लगाने के बाद और फाऊंडेशन लगाने से पहले प्राइमर का उपयोग कर सकती हैं। प्राइमर लगाने के बाद फाऊंडेशन का उपयोग करें, क्योंकि कई बार यह सुविधा हो जाती है कि पहले फाऊंडेशन लगाएं या प्राइमर।

अगर एक्सपर्ट की बात मानें तो प्राइमर के बाद हमेशा फाऊंडेशन ही प्रयोग में लें, क्योंकि इसे सूखने में थोड़ा समय लगता है। एक गलती जो महिलाएं आमतौर पर करती हैं वह यह कि वे मेकअप को हर स्टैप पर सूखने नहीं देतीं। अतः ऐसा करने से बचें।

कंसीलर का इस्तेमाल

फाऊंडेशन का उपयोग जहां स्किन कलर/स्किन टोन के लिए किया जाता है वहीं कंसीलर का इस्तेमाल चेहरे के दाग और डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए किया जाता है। इसलिए अगर आप की स्किन पर भी दाग या आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हैं तो आप उन्हें कंसीलर की मदद से छिपा सकती हैं।

डार्क सर्कल्स छिपाने के लिए कंसीलर एक शेड लाइट ले सकती हैं। चेहरे के दागधब्बों को छिपाने के लिए सब से पहले फाऊंडेशन लगाएं। पाऊडर लगाने से पहले कंसीलर लगा लें।

अगर अभी भी दाग दिख रहे हैं तो थोड़ा कंसीलर और लगा सकती हैं। चीक्स को हाईलाइट करने और फेस पर ग्लो जगाने के लिए पीच शैड का ब्लशऑन लगाएं। चिजेल्ड लुक के लिए ब्लशऑन के बजाय ब्रॉन्डिंग भी कर सकती हैं।

कूल रिफ्रेशिंग आईज

आई प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें

ब्यूटीफुल दिखने के लिए आंखों का सुंदर होना बहुत ही जरूरी है। आंखों पर मेकअप देर तक बनाए रखने के लिए आई प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें। यह आई मेकअप को पसीने से बचाएगा, साथ ही कलर भी इंटैंस नजर आएगा।

आंखों की सुंदरता को मेकअप कर के आसानी से बढ़ा सकती हैं। इस के लिए आप को चाहिए कि आंखों के बाहरी हिस्सों को डार्क और अंदर के भाग को ब्राइटर रखें। इस समर में आप को मेकअप के जरिए कूल रखने के लिए पर्पल फैमिली के शेड्स जैसे लैवेंडर, लाइलैक, मोव आदि काफी इन रहेंगे।

ये कलर न सिर्फ आईशैडो के तौर पर बल्कि लाइनर व काजल के रूप में भी आप की आंखों की खूबसूरती को बढ़ाएंगे। आईलिड पर क्लर्ड लाइनर जैसे एमरल्ड ग्रीन, इंडिगो ब्लू, व्हाइट, कौपर और वाटरलाइन पर जैट ब्लैक काजल इन दिनों इन भी है, साथ ही हिट भी।

अगर आईशैडो नहीं लगाना चाहतीं तो अपरलिड पर ज्यामतियी स्टाइल जैसे कैट आई या फिर रिवर्स विंग्स आईलाइनर और पलकों पर लौंग लैश मसकारा के कोट्स लगा कर भी आप अपने मेकओवर को बोल्ड लुक दे सकती हैं।

इस मौसम में केवल वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें

बस एक बात का ख्याल रखें कि इस मौसम में केवल वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। पैंसिल आईलाइनर की जगह केक आईलाइनर का यूज करें।

केक लाइनर एक बहुत अच्छा उत्पाद है। इसे एक बार लगाने पर यह टिका रहता है, जबकि पैंसिल आईलाइनर कभी-कभी हट जाता है। केक आईलाइनर सूखा होता है, इसलिए इसे यूज में लेने के लिए आप को इस में थोड़ा पानी मिलाना होता है।

केक आईलाइनर को अधिक देर तक चलाने के लिए आप इस में पाऊर भी मिला सकती हैं। आप के पास आईलैश कलर, वॉल्यूमाइजिंग मसकारा और एक लैंथनिंग मसकारा जरूर हो ।

स्टालिश हेयर डू

स्टाइल के साथ कंफर्ट भी

गर्मियों का फैशन मौसम के लिहाज से जरा ट्रिकी होता है। इस तरह के मौसम में दिन के वक्त तो खुले खुले से कपड़ों में अच्छा महसूस होता है, लेकिन सूरज ढलने के बाद हमें एक लेयर की जरूरत महसूस होने लगती है। अगर फैशन की बात करें तो लेयरिंग का ट्रैंड भले ही पुराना हो लेकिन अभी भी यह ट्रिक काफी हिट है। यहां हैं लेयरिंग के लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स आप भी जरूर अपनाएं

फायदा

ऐसा माना जाता है कि टैंपरेचर में उतार-चढ़ाव का सामना करने के लिए लेयरिंग काफी मददगार है। इसलिए गर्मी में लेयर्स फैशन अपनाएं क्योंकि अचानक से मौसम बदलने पर आपक परेशान नहीं होना पड़ता। इतना ही नहीं ऑफिस में भी ए.सी में अगर आपको ठंड लगती है तो आपके लिए लेयरिंग एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।

कैसे करें लेयरिंग

लेयरिंग करते वक्त कपड़ों को थोड़ा बैगी लुक में रखें ताकि आपकी स्किन से हवा भी पास होती रहे और आप स्टाइलिश भी दिखें। ऐसा न हो कि सारे कपड़े ही लूज हो। ध्यान रखें कि आऊटर लेयर इनर लेयर से लंबी

हो। शॉर्ट और लॉन्ग जैकेट खरीदें। मौके के हिसाब से इन्हें शर्ट, ट्यूब या टैंक टॉप के साथ । टॉप में लेयरिंग करें तो बॉटम सिंपल रखें। शॉर्ट्स के अंदर टाइट्स और स्कर्ट के अंदर जींस न पहनें।

बैलेंस्ड लुक के लिए शर्ट, जैकेट्स, कोट्स के वगैरह के साथ लेयरिंग करें तो पैंट्स स्किनी रखें। पर लेयरिंग के वक्त ध्यान रखें कुछ भी ज्यादा भारी-भरकम न लगे। इनका फैब्रिक लिनेन, कॉटन, जर्सी, सिल्क, शिफॉन और जार्जेंट हो

सकता है।

लाइट- वेट लेयर्स चुनें

गर्मी के लिए लाइट-वेट लेयर्स चुनें। इसके लिए स्कास, जैकेट, श्रग, केप जैकेट या कोट्स वगैरह चुनें। किमोनो और वाटरफौल जैकेट्स भी पहन सकती हैं। ये सब डार्क कलर के बजाय हल्के कलर के हो तो ज्यादा बेहतर होगा। गर्मियों में शिफौन और जार्जेंट की लेयरिंग बिढया लगती है।

साडी पर लेयरिंग करने के लिए लौन्ग शीयर जैकेट्स और केप्स ट्राई करें। इस वक्त लौन्ग कढ़ाई वाली या हैंड प्रिट वाली जैकेट्स फैशन में हैं। इनको एथनिक और वेस्टर्न दोनों स्टाइल में पहन सकती हैं।

मैसी साइड बन, मैसी साइड चोटी या फिर स्टाइलिश मैसी पोनी

बालों को खुला कम से कम छोड़ें, क्योंकि गर्मी में पसीना आने के कारण बाल जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं। इन दिनों मैसी लुक ट्रैंड में है। ऐसे में आप बालों में मैसी साइड बन, मैसी साइड चोटी या फिर स्टाइलिश मैसी पोनी भी बना सकती हैं।

ऐसा करने से आप के बाल बंधे रहेंगे और स्टाइलिश भी दिखेंगे। वैसे मैसी स्टाइल के अलावा आप सौक बन, हाई बन या फिर स्टाइलिश ब्रेड्स भी बना सकती हैं।

Skin Tan

स्किन टैन की समस्या

गर्मियों में चिलचिलाती धूप से आपकी त्वचा को नुक्सान तो होता ही है। इसके कारण त्वचा अक्सर काली पड़ जाती है। सनस्क्रीन और छाता प्रयोग करने के बावजूद सूरज की यूवी किरणें अपना असर दिखा जाती हैं। नतीजतन आपको स्किन टैन की समस्या हो सकती है। स्किन टैन में त्वचा जगह-जगह से काली पड़ जाती है। लेकिन घबराइए नहीं कुछ घरेलू उपायों से टैनिंग की समस्या से बचा जा सकता है।

खीरा और गुलाब जल

गुलाब जल और खीरे के रस को नींबू में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से आपको स्किन टैन की समस्या में राहत मिलेगी।

शहद और नींबू का रस

दो चम्मच शहद में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाकर दिन में दो बार चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद ठण्डे पानी से अपना चेहरा धो लें। इससे आपका चेहरा निखर जाएगा।

ओट्स और बटर मिल्क पैक

बटर मिल्क त्वचा को शुष्क और मुलायम बनाता है। एक चम्मच पिसे हुए ओट्स को बटरमिल्क में मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे और शरीर के टैन प्रभावित हिस्से पर लगाएं। ओट्स पुरानी पड़ चुकी स्किन को अलग करता है और आपकी त्वचा में निखार लाता है।

दही और बेसन

ताजे दही में बेसन और नींबू का रस मिलाकर लगाने से त्वचा में रंगत आती है। यदि आप इस मिश्रण को नियमति तौर पर दो बार लगाती है तो आपको स्किन टैन से छुटकारा मिलेगा। साथ ही यदि आपके चेहरे पर मुहासों आदि के निशान हैं तो वे भी हल्के पड़ जाएंगे।

नींबू रगड़ने से उपचार

यदि आप अपनी कोहनी और घुटनों के साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों को मुलायम व साफ रखना चाहती हैं तो नींबू बहुत फायदेमंद रहता है। ताजा नींबू लेकर उसे अपने शरीर के प्रभावित हिस्से में 15 मिनट तक रगड़ें। पूरी तरह सूखने के बाद इसे साफ पानी से लें।

नारियल पानी

ताजे नारियल पानी से त्वचा के रंग में निखार आता है और त्वचा मुलायम बनती है। इसे दिन भर में दो बार हाथों और चेहरे पर लगाना फायदेमंद रहेगा। इसके साथ ही नारियल पानी पीने से त्वचा को जरूरी पोषण मिलता है और यह खिल उठती है।

उबला हुआ आलू और नींबू

स्किन के टैनिंग का शिकार होने पर उबले हुए आलू में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन का कालापन दूर होगा।

नींबू और चीनी

पिसी हुई चीनी में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं। यदि त्वचा शुष्क है तो इस मिश्रण में कुछ बूंद ग्लिसरीन मिलाकर लगाएं।

Rashes in summer

गर्मियों में रैशेज से कैसे बचें ?

गर्मियों के मौसम में हमें त्वचा संबंधित कई समस्याएं होती हैं। इनमें से सबसे ज्यादा हम जिस समस्या से परेशान होते हैं वह है रैशेज। गर्मियों के दिनों में धूप और गर्मी अधिक होने के कारण खुद त्वचा को ही नुक्सान होने लगता है ऐसे में कुछ लोग गर्मी से बाहर निकलने से ही परहेज करते है जो जाहिर तौर पर एक अच्छा विकल्प है पर फिर भी हमें रैशेज जैसी समस्या हो जाती है।

रैशेज होने के कारण

पसीने से हमारी त्वचा चिपचिपी हो जाती है जिसकी वजह से हमारे रोम छिद्र जो हमारी त्वचा के माध्यम से हमारे शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर करते हैं बंद हो जाते हैं जिसके कारण त्वचा में एक्ने, खुजली और फोड़े फुंसी जैसी समस्याएं आती हैं।

रोकथाम

हमारे पसीने में नमक की काफी मात्रा होती है जिसकी वजह से हमारी त्वचा पर खुजली की समस्या होती है और खुजलाने के निशान पड़ जाते है जिसकी वजह से सब तरह की त्वचा की समस्याएं सामने आती हैं।

उपाय

सबसे पहले आपको ये ध्यान रखने की जरूरत है की आपको पसीने की समस्या से छुटकारा पाना है इसके लिए आप अच्छी क्वालिटी का पाऊडर इस्तेमाल कर सकते हैं और जरूरत होने पर या बाहर से घर आने पर अपने हाथ और मुंह को सादे पानी से धो लें क्योंकि आपके चेहरे पर धूप का सबसे अधिक बुरा असर पड़ता है। दिन में आप कम से कम 2 बार क्लींजर से त्वचा की सफाई कर सकती हैं।

Types of massages

Leave a Comment