Sara Ali khan biography in hindi | सारा अली खान जीवन परिचय

Sara Ali khan biography in hindi (सारा अली खान जीवन परिचय)

Sara Ali khan biography in hindi

साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा अली खान में अन्य स्टार किड्स के विपरीत एक अलग ही बात नजर आती है। सितारों वाले नखरे उसमें जरा भी नहीं हैं और वह अपने सादगी भरे और जिंदादिल अंदाज को लेकर भी चर्चा में रहती है।

अपने मन की बात खुल कर कहने में यकीन रखने वाली सारा यह साबित कर चुकी है कि वह एक स्टार किड के अलावा भी बहुत कुछ है।

Sara Ali khan biography in hindi (सारा अली खान जीवन परिचय)

जन्म तारीख 12 अगस्त, 1995
कद5 फुट 4 इच
वजन लगभग 50 किलो
माताअमृता सिंह
पितासैफ अली खान
हॉबी ट्रैवलिग और टैनिस
शिक्षाअमरीका की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन
पहली बार कैमरे का सामना4 साल की उम्र में एक एडवर्टाइजमेंट के लिए
पहली फिल्म‘केदारनाथ’
जन्म स्थान मुम्बई
राष्ट्रीयता भारतीय
सौतेली माँ करीना कपूर खान
भाई इब्राहिम अली खान
धर्म इस्लाम
पसंदीदा अभिनेत्री कैटरीना कैफ़
पसंदीदा स्थान गोवा ,लंदन , न्यूयॉर्क
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
शौक़ घूमना ,टेनिस खेलना ,नृत्य करना
बॉयफ्रैंड्स वीर पहरिया

बेशक उसकी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई बहुत बड़ी छाप न छोड़ सकी हों, चुम्बक जैसा आकर्षक व्यक्तित्त्व उसे सोशल मीडिया पर और भी हिट बना देता है। चाहे वह ‘बिहाइंड द सीन’ वीडियो हो, जिसमें वह अपनी जिसमें वह अपनी अक्ल दाढ़ निकलवा रही हो या वैलेंटाइन्स डे पर आत्म-प्रेम की वकालत करने वाला योग वीडियो हो या अमरनाथ यात्रा के दौरान आम लोगों के साथ वीडियो बनाना हो, लाखों लाइक्स मिलना उसकी लोकप्रियता की गवाही देते हैं।

बटोर रही है सुर्खियां

सैफ अली खान और अमृता सिंह की यह बेटी हाल ही में भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में अपनी अगली फिल्म ‘ऐ वतन, मेरे वतन’ की झलक दिखाने को लेकर भी चर्चा में रही। वहीं फिल्म ‘एनिमल’ के ब्लॉकबस्टर हिट साबित होते ही इसमें तृप्ति डिमरी वाले किरदार के लिए उसका नाम खारिज किए जाने की खबरें भी सुर्खियां बनीं लेकिन इन अफवाहों पर एक सूत्र ने खुलासा किया है कि सारा ने कभी ‘एनिमल’ के लिए ऑडिशन नहीं दिया था।

सारा अली खान की 2024 में आने वाली फिल्म [Upcoming Movies]

सारा ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपना करियर शुरू करने के बाद रोहित शैट्टी की फिल्म’सिम्बा’ की। फिर वह कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘लव आजकल’ में नजर आई। उसके बाद ‘कुली नं. 1′ और’ अतरंगी रे’ में उसने अपने अभिनय से सबको अपना मुरीद बना लिया और इस साल फिल्म’ जरा हटके जरा बचके’ तथा ‘गैसलाइट’ को भी काफी पसंद किया गया लेकिन उसके लिए साल 2024 निर्णायक साबित होने वाला है।

उसकी फिल्मों की बात करें तो वह खुद को सातवें आसमान पर महसूस कर रही है क्योंकि उसकी झोली फिल्मों से भरी है।

2024 में उसकी फिल्म ‘ऐ वतन, मेरे वतन’ से उसे सबसे अधिक अपेक्षाएं हैं। उसकी अन्य फिल्मों में अनुराग बसु की फिल्म ‘मैट्रो इन दिनों’, निर्देशक जगन शक्ति की अनाम फिल्म और होमी अदजानिया के निर्देशन में फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ शामिल हैं।

यूं चुनती है फिल्में

सारा का कहना है कि किसी भी फिल्म अभिनय करने का फैसला करते समय स महत्वपूर्ण चीज उसके लिए यह है कि उसे कहानी पर भरोसा होना चाहिए। वहीं अपने फिल्मी करियर के बारे में वह कहती है, “मैं अपने फिल्मी सफर को आसान या कठिन के रूप में वर्गीकृत नहीं करती। हर किसी की यात्रा अपने हिस्से की कठिनाइयों, परीक्षणों और विजयों के साथ आती है। इस समय जो भी कर रही हूं, मैं वास्तव में उसका आनंद ले रही हूं लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि एक अभिनेत्री के तौर पर मेरा सफर अभी शुरू भी नहीं हुआ है, इसलिए आगे मैं बहुत सारा अच्छा काम करने की उम्मीद कर रही हूं।”

‘भूल भुलैयां 3′ का हिस्सा नहीं’

हाल ही में सारा और कार्तिक आर्यन के फिल्म’भूल भुलैयां 3′ में साथ काम करने की अटकलें भी लगी लेकिन सभी अफवाहों और अटकलों के विपरीत सूत्रों का कहना है कि ऐसा नहीं हो रहा।सूत्र ने कहा, “नहीं, सारा के बारे में यह खबर सच नहीं है।

निर्माता इस बार एक नई जोड़ी बनानेके इच्छुक हैं। पहली फिल्म में विद्या बालन एक मानसिक विकार से जूझ रही महिला की भूमिका मेंथीं, जबकि अक्षय कुमार एक मनोचिकित्सक कीभूमिका में थे। दूसरे में कियारा आडवाणी को कार्तिक के साथ देखा गया, लेकिन फिर वे दोनोंफिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में भी साथ नजर आए इसलिए अब निर्माता कार्तिक के साथ किसी को दोहराना नहीं चाहते।

चूंकि सारा और कार्तिक की पिछली फिल्म ‘लव आज कल’ बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रही थी, तो उन दोनों की जोड़ी बनाने में निर्माताओं की कोई रुचि नहीं है।”

सारा अली खान की पहली फिल्म [First Movie]

सारा अली खान का फिल्मी करियर साल 2018 में आई केदारनाथ से शुरू हुआ। इसी फिल्म के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली। इसमें उनकी और सूखत सिंह की जोड़ी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया था।

सारा अली खान की सुपरहिट मूवी [Superhit Movies]

सारा अली खान की सुपरहिट फिल्म केदारनाथ से लोगों ने उन्हें पसंद करना शुरू किया था। ये उनके करियर की पहली फिल्म है।

सारा अली खान का बॉयफ्रेड [Boyfriend]

सारा अली खान के रिलेशनशिप को लेकर कई बार काफी सुर्खियां रही हैं। लेकिन सच इसका किसी को भी नहीं पता। फिलहाल अभी तो वह सिंगल है और किसी को भी डेट भी नहीं कर रही है।

सारा अली खान को मिले कुछ पुरस्कार [Awards]

Filmfare Award

Screen Award

IIFA Award

सारा अली खान को क्या पसंद है

सारा अली खान को स्ट्रीट फूड खाना और घूमना काफी पसंद करती है और वो अक्सर अपने घूमने के फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। श

सारा अली खान की कितनी है नेटवर्थ [Net Worth]

सारा अली खान 50 लाख रूपये महीने तक का कमाती हैं। उनकी नेटवर्थ है लगभग 29 करोड़ रूपये।


FAQ

Q- सारा अली खान की कौन सी है पहली फिल्म?

Ans- सारा अली खान से सबसे पहला डेब्यू केदारनाथ से किया था।

Q- सारा अली खान को सबसे ज्यादा क्या पसंद है?

Ans- सारा अली खान को सबसे ज्यादा घूमना पसंद है।

Q- किस मामले में लंबा फंसी थी सारा अली खान?

Ans- सारा अली खान ड्रम्स के मामले में लंबे समय तक फंसी थी ।

Q- कितनी है उनकी कमाई?

Ans- 55 से 60 लाख रूपये महीना कमाती हैं सारा अली खान।

Q- सारा अली खान की आने वाली फिल्म

Ans- 2024 में उसकी फिल्म ‘ऐ वतन, मेरे वतन’ से उसे सबसे अधिक अपेक्षाएं हैं। ‘मैट्रो इन दिनों’, ‘मर्डर मुबारक’

नोरा फतेही बायोग्राफी

Prem Mandir Vrindavan

Leave a Comment