sabudana fruit recipe in hindi
sabudana fruit recipe

अगर आप ब्रेकफास्ट या शाम के नाश्ते के लिए कुछ हैल्दी और टेस्टी डिश बनाना चाहते हैं तो साबूदाना फ्रूट बाऊल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
साबूदाना फ्रूट बाऊल हैल्दी के साथ- साथ टेस्टी भी है, जो आपकी भूख को मिटाने में मदद करेगा।
हमे चाहिए
1/2 कप साबूदाना
1/2 कप नारियल का दूध
3 बड़े चम्मच कंडैस्ड मिल्क
थोड़े काजूबादाम के टुकड़े
थोड़े से कटे फल सेब, अनार,संतरा, पाइनएप्पल ।
बनाने का तरीका
साबूदाने को पानी में भिगो कर उबाल लें। छलनी में डाल कर ठंडे पानी से धो लें।
एक कढ़ाही में कंडेंस्ड मिल्क और नारियल का दूध डाल कर गर्म करें।
फिर साबूदाना डाल कर 1-2 मिनट तक चला लें। फिर कटे फल और काजूबादाम डाल कर परोसें।