मेरे बाबा भोले बाबा मेरे बाबा लिरिक्स शिव भजन

मेरे बाबा भोले बाबा मेरे बाबा

मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा
मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा

कोई कहे तू काशी में है
कोई कहे कैलाश
जब जब तुझे पुकारा बाबा
तू था मेरे पास

तेरे बल से मैं बलवान
बाबा तू मेरा भगवान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण

मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा
मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा

मेरी चिंता में यूं जागे
फिर ना सोये तेरे नैना
मुझसे पहले मेरे दुःख में
बाबा रोये तेरे नैना

गाऊँ क्या तेरा गुणगान
बाबा तू मेरी मुस्कान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण

मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा
मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा

जब तक सर पे तेरा हाथ
दिन से उजली मेरी रात
मेरा क्या बिगड़ेगा बाबा
मुझपे तेरा आशीर्वाद

तू धन है मैं धनवान
बाबा तू मेरा अभिमान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण

मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा
मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा

तेरे बल से मैं बलवान
बाबा तू मेरा भगवान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण

मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा



कैसे ध्यान की शक्ति से अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं?आओ हम सब अपने गुरुदेव से नए साल के लिए प्रार्थना करें
कुण्डलिनी महाशक्ति | Kundalini Shaktiआनन्द का अर्थ क्या है – इस शब्द ने हर प्राणी में हलचल मचा रखी है
सतगुरु भजन – सतगुरु महिमा के आनंदमई भजनचंदा झांके तेरे ही सीश से लिरिक्स

Leave a Comment