Tamanna Bhatia Biography in hindi | तमन्ना भाटिया जीवन परिचय

तमन्ना भाटिया का जीवन परिचय (Tamanna Bhatia Biography in hindi)

दक्षिण भारतीय फिल्मों की सुपरस्टार तमन्ना भाटिया का जन्म दक्षिण भारत में नहीं, बल्कि मुंबई में हुआ था। फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से हिन्दी फिल्मों में डेब्यू करने वाली तमन्ना ने इस फिल्म के फ्लॉप होते ही दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर लिया और वहां शिखर पर पहुंचने में उसे अधिक समय नहीं लगा।

Tamanna Bhatia Biography
वास्तविक नाम तमन्ना भाटिया
उपनामटैमी और मिल्क ब्यूटी
व्यवसायअभिनेत्री और मॉडल
लम्बाई मी०- 1.65
से० मी०- 165 फीट इन्च-5′ 5″
वजन55 कि० ग्रा०
आंखों का रंगहल्का भूरा
बालों का रंगकाला
जन्मतिथि राष्ट्रीयता21 दिसंबर 1989
राष्ट्रीयताभारतीय
गृह नगरमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
स्कूल मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल, मुंबई
विश्वविद्यालय नेशनल कॉलेज, मुंबई
शैक्षिक योग्यताकला स्रातक (दूरस्थ शिक्षा)
डेब्यूबॉलीवुड फिल्म (अभिनेत्री)- चाँद सा रोशन चेहरा (2005)
माता रजनी भाटिया
पिता संतोष भाटिया (हीरा व्यापारी)
भाई आनंद भाटिया
धर्महिन्दू
शौकनृत्य करना, पढ़ना, कविता और उद्धरण लिखना
पसंदीदा भोजनबिरयानी
पसंदीदा अभिनेतामहेश बाबू और ऋतिक रोशन
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
पसंदीदा स्थानपेरिस, दुबई, कश्मीर
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पसंदीदा फिल्मेंबॉलीवुड: मुगल-ए-आज़म, दिल तो पागल है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे हॉलीवुड : Titanic, Life is Beautiful, Erin Brockovich
टॉलीवुड – आनंद (तेलगु)
कार संग्रहमहिन्द्रा एसयूवी
वेतन2 करोड़ रुपए/फिल्म
संपत्ति (लगभग)ज्ञात नहीं
क्या तमन्ना भाटिया धूम्रपान करती हैं?नहीं
क्या तमन्ना भाटिया शराब पीती हैं?नहीं
बॉयफ्रेंड विजय वर्मा

पैन इंडिया फिल्म ‘बाहुबली’ की सफलता के बाद से वह लगातार हिन्दी फिल्मों में काम कर रही है। गत दिनों उसने वैब पर रिलीज फिल्मों ‘जी करदा’ और ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में अब तक की अपनी ‘नो किसिंग पॉलिसी’ (फिल्मों में चुम्बन दृश्य न करने की नीति) को तोड़ते हुए कुछ बेहद बोल्ड सीन देकर भी सबको हैरान कर दिया।

सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार तमन्ना ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के बाद से ही अपनी प्रोफैशनल लाइफ से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर खबरों में रहने लगी है।

जब से उसने ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में अपने को-एक्टर विजय वर्मा के साथ अपने रोमांस को स्वीकार किया है, तभी से दोनों कलाकार एक-दूसरे को लेकर मीडिया के सामने काफी मुखर रहे हैं।

हो रही विजय वर्मा संग सात फेरे लेने की तैयारी

तमन्ना का जन्म 21 दिसम्बर, 1989 को और विजय का जन्म 29 मार्च, 1986 को हुआ था। 33 वर्षीय तमन्ना और 37 वर्षीय विजय ने बीते दिनों जून में अपने रिलेशनशिप की पुष्टि की थी। गोवा में न्यू ईयर पार्टी के दौरान पहली बार तमन्ना और विजय साथ नजर आए थे, इसके बाद से ही वे दोनों अक्सर एक साथ नजर आ चुके हैं।

अब सूत्रों का कहना है कि तमन्ना और विजय दोनों ही अपने रिलेशनशिप के लिए बेहद सीरियस हो चुके हैं और जल्द ही शादी करने की तैयारियां कर रहे हैं।

यह भी कहा जा रहा है कि तमन्ना के परिवार वाले उस पर लगातार शादी करने का दबाव बना रहे हैं, जिससे वह भी जल्द शादी करने की सोच रही है। शादी की तैयारी के लिए ही तमन्ना ने नई फिल्में साइन करना बंद कर दी हैं। उसके नई फिल्में साइन न करने से लग रहा है कि वह वाकई जल्द शादी कर सकती है।

जल्द शादी करके 2 बच्चे करना चाहती थी

तमन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू + में कबूल किया था कि जब उसने 18 साल पहले अपना करियर शुरू किया तो सोचा था कि वह इंडस्ट्री में महज 8 से 10 साल तक ही टिक पाएगी।

तब उसने 30 साल की उम्र तक अपनी शादी और दो बच्चों की कल्पना की थी। हालांकि, काम में व्यस्त होने के चलते ऐसा नहीं हो सका लेकिन लगता है कि अब जल्द ही उसकी यह इच्छा पूरी होने जा रही है।

शादी जिम्मेदारी का काम

उसने शादी को लेकर भी खुल कर अपने विचार जाहिर करते हुए कहा था कि शादी एक बड़ी जिम्मेदारी है और किसी को इसमें तभी उतरना चाहिए, जब उसे पता हो कि वह इसके लिए तैयार है।

सोशल मीडिया पर ट्रोल

उसके रोमांस की खबरें आने के बाद उसे सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ट्रोल भी किया है। हाल ही में तमन्ना ने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग पर भी खुल कर बात की।

जब तमन्ना से पूछा गया कि वह सोशल मीडिया पर नफरत और ट्रोलिंग से कैसे निपटती है, तो उसने कहा कि उसके पेशे में यह महत्वपूर्ण है कि वह जो करती है, उसे लोग पसंद करें।

उसने कहा, “जब मेरे साथ ऐसा हुआ, तो कुछ पल के लिए इसने मुझे हैरत में डाल दिया और मैं इससे बहुत असहज थी क्योंकि इससे मुझे सच में ऐसा महसूस हुआ कि क्या हो रहा है?

क्या मैंने जो किया है वह गलत है? मैंने आगे महसूस किया कि मुझे केवल वह बनने पर ध्यान केंद्रित करना है, जो में बनना चाहती हूं।

मुझे इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए कि इतने सारे लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं क्योंकि उन्होंने कभी मेरी जर्नी नहीं देखी और उन्होंने मेरा जीवन नहीं जीया। उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि मैं कौन हूं। वे केवल अपने स्तर से बात कर रहे हैं।”

हालिया फिल्में तमन्ना गत दिनों वैब सीरीज ‘आखिरी सच’ में नजर आई थी, जिसमें उसके रोल को काफी पसंद किया गया। उसकी हालिया फिल्मों में ‘भोला शंकर’ और रजनीकांत के साथ फिल्म ‘जेलर’ भी शामिल रही हैं।

पसंद हैं हिन्दी फिल्में

तमन्ना ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिन्दी फिल्मों में काम किया है लेकिन उसे किस भाषा की फिल्में करने में सबसे अधिक आनंद आता है, पर उसने कहा, “हिन्दी में काम करने में सबसे अधिक आनंद आता है क्योंकि मेरा जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ।

मैं जुहू में मानेकजी कूपर स्कूल में पढ़ी हूं। जब मैंने एक हिन्दी फिल्म की थी, तब मैं 15 साल की थी लेकिन तब तक मैंने एक तमिल और तेलुगु फिल्म भी साइन कर ली थी, जो अगले साल रिलीज हुईं, इसलिए दोनों भाषाओं से बहुत पहले ही मेरा परिचय हो गया था।”

“उस समय मेरे स्टाफ में कई कर्मचारी तेलुगु थे और मैं उनसे उनकी भाषा में बात करती, जिससे बहुत मदद मिली। किसी शिक्षक की तुलना में उन लोगों से भाषाएं सीखना अच्छा रहा, जो वास्तव में उन्हें बोलते हैं लेकिन यह धीमी गति से चलने वाली प्रक्रिया थी।

मुझे तमिल और तेलुगु में पूरी तरह से पारंगत होने में लगभग 5 साल लग गए। इन भाषाओं में पारंगत होने से मुझे उन राज्यों के लोगों के दिलों में जगह बनाने और उनकी संस्कृति को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिली। मुझे लगता है कि इसीलिए लोग मुझे दक्षिण भारतीय मानने लगे, भले ही में मुंबई से हूं।”

मौनी रॉय जीवन परिचय (Mouni Roy Biography in hindi)

Prem Mandir Vrindavan

Leave a Comment