Happy New Year wishes
हर साल कुछ दे कर जाता है, हर नया साल कुछ ले कर आता है, चलो इस नए साल में हम कुछ अच्छा करके दिखाये। हैप्पी न्यू ईयर
दुनिया ने किए बहुत जुल्म-ओ-सितम, रब की कसम ये साल भी हो गया खत्म।
जब तक तुमको ना देखूं, मेरे दिल को करार ना आएगा, तूम बिन तो जिंदगी में हमारी, नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।
पुराना साल गया जवाबों की तरह, नया साल आया गुलाबों की तरह।
कुछ खुशियाँ कुछ आँसू देकर टल गया, जीवन का एक और सुनहरा साल निकल गया।
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, दिन गये हफ्ते गये और गये ये साल, आपको हमारी तरफ से मुबारक हो नया साल।
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए, खुदा करे के ये नया साल सब को रास आये
आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से, विद्या मिले सरस्वती माता से ,खुशिया मिले इस रब से और प्यार मिले सब से ये दुआ है हमरे दिल से ” न्यू ईयर मुबारक हो”
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते, बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते और हम वो है जो “हैप्पी न्यू इयर” के लिए जनवरी का इंतज़ार नहीं करते |
ना तलवार की धार से.. न गोलियो की बोछार सी… एडवांस में new year विश कर रहा हूँ… अपने प्यारे दोस्त को प्यार से।
” फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी, आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से, नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।” नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
जनवरी गयी, फ़रवरी गयी, गये सारे त्योहार, नये साल की बेला पर झूम रहा संसार, अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतज़ार, मंगलमय हो आपके लिए 2023 का ये साल!!
हर साल आता है, हर साल जाता है इस नये साल में आपको वो सब मिले… जो आपका दिल चाहता है। नया साल मुबारक
” हर नया साल आएगा, हर पुराना साल जाएगा, पर तेरा यह यार तुझको, कभी भुला ना पाएगा।” – नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
“नया सवेरा नयी किरण के साथ नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ, आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ढेर सारी दुआओं के साथ।”
“कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी चाहत अपनों की सबके साथ होगी न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।”
पर चलो भगवान से दुआ है की पिछली साल जो भी हुआ हमारे साथ फिर चाहे वो अच्छा हो या बुरा पर इस साल सिर्फ अच्छा ही अच्छा हो कुछ भी बुरा न हो हैप्पी न्यू ईयर
“गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया साल, हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है!!” नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
” हर साल आता है, हर साल जाता है, इस साल आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है।” नव – वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार, मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार। मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार ।
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना, चमको तुम जैसे फागुन का महिना । पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में यही हैं दोस्त अपनी तम्मना ।
भुला कर सारे दुःख भरे पल दिल में बसा लो आने वाले कल को मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल क्युकी आ रहा हैं नया साल लेकर खुशियों के पल ।
न जरुरत है चाँद सितारों कि, न जरुरत है फाल्तू यारों की, एक दोस्त चाहिए बिलकुल आपके जैसा, जो खाट लगा दे हज़ारों की।
जो साल गया वो सारे गम ले गया, खुशियों की नयी सौगत दे गया।
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष, खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष, आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष, महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष! Happy New Year
हर दिल में हो खुशी, ओर घर में भी हो शाँति, जैसे ही नया साल आता है, अपने साथ ढेर सारी खुशियाँ लाता है।
कल को भूल जाओ, आगे का सोचो, कयूं की कल एक मौका जिस्से आप बीते हुए कल की गलती को ठीक कर सकते हैं।
उम्मिद है नया साल नयी ख़ुशियाँ लेके आएगा, नई उम्मीदों को जागते हुए आएगा।
सुनहरे सपनो की झंकार लाया है नया साल खुशियों के अनमोल तोहफे लेके आया है नया साल, आपके क़दमों में फूलों को बिछाकर आया है नया साल, महकी हुयी बागों की खुशबू लाया है नया साल ।
कुछ इस तरह से नए वर्ष की शुरुआत होगी ,चाहत अपनी की सबके साथ होगी ,न फिर गम की कोई बात होगी क्यों की नए वर्ष में हर रोज़ खुशियों की बरसात होगी
मायूसी रहे आपसे कोसों दूर, सफलता और खुशियां मिले भरपूर, पूरी हो आपकी सारी आशाएं, आने वाले नए साल की ढेर सारी शुभ कामना.
12 महीने का इंतजार फिर तुम आते हो हर साल दिलो के बिच दुरिया कुछ पलो के लिए ही सही मिटा देते हो हर साल हर कोई एक दुशरे से हैप्पी न्यू ईयर
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी चाहत अपनों की सबके साथ होगी न फिर गम की कोई बात होगी क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी | हैप्पी न्यू ईयर
हजारों दुआएँ, बेशुमार वफाओ, अनगिनत महब्बते, और खुशियो के लाजवाब ख़ज़ाने के साथ, आपको नए साल की शुभकामनाएं।
यह साल तो अब कुछ ही पलों में गुजर ही जायेगा, यकीन है हमे नया साल खुशिया ही लाएगा, करिये तोहफे कबूल आप भी नए साल के, वरना मौका ये फिर एक साल बाद ही आएगा, हैप्पी न्यू ईयर
नए साल पर आज पापा को क्या उपहार दूँ? उपहार दूँ फूलों का या गुलाबो का हार दूँ? मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा, आपके ऊपर तो यह जिंदगी बार दूं। हैप्पी न्यू ईयर शुभकामनाये।
पुराना साल हमसे दूर जा रहा है, क्या करे यही कुदरत का दस्तूर रहा है, बीती यादें सोच कर उदास न होना तुम, करो खुशियां के साथ नए साल को मंज़ूर
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादें साथ रह जाएँगी, आओ मिलकर मनाये जश्न नयी साल की ख़ुशी के साथ, नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी।
विश करता हु क नया साल मुबारक हो ओर ये आपके और आपके परिवार के लिए ढेर सारी खुशियां चारों तरफ से मिले।
मैं दुआ करता हु कि, आपका संडे मिठास भरा हो, मंडे सफलता भरा हो Tuesday ख्वाहिश पूरी हो, Wednesday नए उत्साह वाला हो, Thursday नए दोस्तों के साथ हो, Friday सब्र भरा हो, Saturday हर परेशानी से छुटकारा वाला हो।
हे मेरे प्यारे मै विश करता हूँ की आप सारे डरों पर जीत हासिल कर लो, हर सपने पुरे हो जाए, आपकी आँखों में एक आँसू न हो, मै तुम्हारे कानों में ये कहता हूं की नया साल आपके लिए ख़ुशी से भरा हो।
रातें हैं अँधेरी लेकिन दिन में है उजाला, दुआ करता हुं आप का हर दिन हो निराला, सो मेरे प्यारे कभी भी न डरना जिंदगी से, God हमेशा आपके साथ है। विश यू अ ” ब्राण्ड न्यू ईयर
किसी की पैदाइश होती है, तो किसी की मौत होती है, फिर भी जलती रहती है जीवन की ज्योत यही ।
पुराणा साल सबसे हो रहा है अब दुर, क्या किया जाये यही है कुदरत का दस्तूर, बीतें लम्हे सोच कर उदास न हो तुम्, मिलके करते हैं खुशियों के साथ नए साल को मंजूर |
विस्वास है हमें नया साल खुशियाँ ही लाएगा, करिये तोहफ़े कुबूल आप भी नए साल की, नही तो ये मौका ये एक साल बाद ही आएगा।
दुआओं की सौगात लिए दिल की गहराइयों से चाँद की रौशनी से फूलों के काग़ज़ पर आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़
आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से विद्या मिले सरस्वती माता से खुशिया मिले इस रब से और प्यार मिले सब से ये दुआ है हमरे दिल से ” न्यू ईयर मुबारक हो ‘ “”
सब लोग मानें आपको Dear, आपक का हर दिन हो All Clear, God आपको दे इस बार ज़बरदस्त Happy New Year in Advance
रात का चाँद सलाम करे आपको, परियो की आवाज़ आदाब करे आपको। सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा, न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको।
चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल, नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल हर एक दिन हो खिला छाई रहे खुशियो की मधुर बेला ।
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से, सामना ना हो कभी तन्हाइयों से, अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों से!! नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार; आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार, इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम, न्यू इयर को हम सब करें वेलकम । नए साल कि शुभकामनाये ।
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम, पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म। चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई नव वर्ष की बहुत बहुत बधाई।