
Suno Nath Lyrics – मैं इतना होजू पास तेरे मेरी सब ते दूरी हो जावे 
शिव शम्भू  शिव शम्भू शंकर शिव शम्भू
शिव शम्भू  शिव शम्भू शंकर शिव शम्भू
इक बात कहुँ के नाथ मेरे 
तेरे पैरा में संसार दिखे 
तेरा शिवलिंग सच्चा दिखे से 
और झूठा जग का प्यार दिखे
मेरी इक अरदास पुगा दे तू 
बस अपना दास बना दे तू  
या जिस जंगल में वास करे
मन्ने उस की घास बना दे तू
मन्ने तेरा पागल लोग कवे 
मेरी न्यू मशहूरी हो जावे 
 मैं इतना होजू पास तेरे 
मेरी सब ते दूरी हो जावे 
ओ भोले बाबा जी बाबा जी बाबा जी
ओ भोले बाबा जी बाबा जी बाबा जी
करुँ आँख बंद तो तू दिखे 
मन्ने बैठया ध्यान समाधि में
आनंद मिले आदियोगी 
केदार नाथ की वादी में  
हो तेरे धाम की मिट्टी बना मनै 
भक्ता के पैर पे चिपटू मैं
या नाग बना दे खोल के फन 
तेरे  शिवलिंग पे जा लिपटू में 
कोई दूध चढ़ावे तेरे पे 
मेरी भूख वी पूरी हो जावे 
मैं इतना होजू पास तेरे 
मेरी सब ते दूरी हो जावे 
देव देवता बड़े सुने 
महादेव एक भूमंडल में 
क्या दान करूं मेरी क्या औकात 
ब्रह्मांड है तेरे कमंडल में 
हर कंकर में शंकर है तो 
चले ये सृष्टि सदियों से 
ये कौन बहाता है इनको 
जरा पूछो तो इन नदियों से 
आप ही जानो आपकी माया 
आप ही रूह हो आप ही काया
अपन तेज समारो आपे 
हम तो भोला आपको जापे
बैकुण्ठ स्वर्ग का लोभ नहीं 
बस जगह मिले तेरे पैरा में 
बाकी तो ये मेरे अपने भी 
मेरी करे है गिनती गैरां में 
मने मछली बना दे गंगा की 
जो तेरी जटा दे बया करे 
आ नंदी सा मन बैल बना 
जो सेवा में तेरी रया करे 
मैं तरस गया तू आवे ना 
तेरी के मजबूरी हो जावे 
मैं इतना होजू पास तेरे 
मेरी सब ते दूरी हो जावे