हर हर महादेव लिरिक्स – लखबीर सिंह लक्खा

हर हर महादेव लिरिक्स - लखबीर सिंह लक्खा

भजन – हर हर महादेव लिरिक्स लखबीर सिंह लक्खा

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
बम बम बम भोले
बम बम बम भोले
बम बम बम भोले
हर हर महादेव शिव शंभु
ये गाए दुनिया सारी
हर हर महादेव शिव शंभु
ये गाए दुनिया सारी
धरती भी गाए अंबर भी गाए
और गाए सब नर नारी सारी
हर हर महादेव शिव शंभु
ये गाए दुनिया सारी
धरती भी गाए अंबर भी गाए
और गाए सब नर नारी सारी

तीनों लोकों में शिव जैसा कोई भी देव नहीं 2
काल भी जिनकी करें पूजा हैं महाकाल वहीं 2
मेरे शंभु के जैसा नहीं दानी
वर देते है सबको वरदानी
भोले बुद्धि के दाता है भाग्य विधाता है
ऋषियों और मुनियों ने है मानी
शिव में जो खोए शिव को है पाए
और शिव से स्वांस हमारी
हर हर ॐ नमः शिवाय
हर हर ॐ नमः शिवाय
हर हर महादेव शिव शंभु
ये गाए दुनिया सारी
धरती भी गाए अंबर भी गाए
और गाए सब नर नारी सारी

भेष में सबसे निराले है देवों के देव मेरे 2
पी लेते विष के ये प्याले है सबका काल हरे 2
श्रद्धा से सिर को झुकाए जो
मुंह मांगा शिव से वर पाए वो
अरे डूबे जो नैया शिव ही खेवैया है
शिव की शरण में तू आए जो
शीश झुकालो शिव को मना लो
लक्खा शिव है आस हमारी
हर हर ॐ नमः शिवाय
हर हर ॐ नमः शिवाय
हर हर महादेव शिव शंभु
ये गाए दुनिया सारी
धरती भी गाए अंबर भी गाए
और गाए सब नर नारी सारी

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
हर हर महादेव

Leave a Comment