
सारे गाव से दूध मंगाकर पिंडी को नेहला दो
सारे गाव से दूध मंगाकर पिंडी को नेहला दो,
 भोले को नेहला दो मेरे शंकर को नेहला दो,
सारे गाव से दूध मंगाकर पिंडी को नेहला दो,
 भोले को नेहला दो मेरे शंकर को नेहला दो,
 आया बाबा का त्यौहार आया शिव रात्री का त्यौहार आया,
महारात्रि शिव रात्री की महिमा जो नर नारी गावे,
 व्रत पूंजा परिवार सहित कर सखल पदार्थ पावे 
धूप दीप बेला पात्रों से बाबा को संवारो
 शंकर जट्टा जुट गंगाधर है गौरीशंकर पुकारो,
 आया बाबा का त्यौहार अया शिव रात्री का त्योहार आया
भोले दया के सागर अपनी पुरे कर दे सपने, 
तन मन सब अर्पित तुम पर कर दु प्राण दिए है उसने
 सुबह शाम बाबा दर आकर मन मंदिर सवारु
 श्रद्धा पूर्वक भक्ति भाव से शंकर को पुकारु 
आया बाबा का त्योहार आया शिवरात्री का त्योहार आया
सारे गाव से दूध मंगाकर पिंडी को नेहला दो, 
भोले को नेहला दो मेरे शंकर को नेहला दो, 
आया बाबा का त्यौहार आया शिव रात्री का त्यौहार आया