
सतगुरू तुमसे मांग रहे हम
बस इतनी सौगात
सुख में दुख में हर संकट में
सदा निभाना साथ
मात पिता हो बंध सखा हो
तुमसे हर इक नाता है
ईश्वर से भी पहले सतगुरू
नाम तुम्हारा आता है
सतनाम सतनाम वाहेगुरु
मात पिता हो बंधु सखा हो
तुमसे हर इक नाता है
ईश्वर से भी पहले सतगुरू
नाम तुम्हारा आता है
भटक ना जायें भवसागर में
थामे रखना हाथ
सुख में दुख में हर संकट में
सदा निभाना साथ….
सतगुरू तुमसे मांग रहे हम
बस इतनी सौगात
सुख में दुख में हर संकट में
सदा निभाना साथ
सतनाम सतनाम वाहेगुरु जी
सतनाम सतनाम वाहेगुरु जी
जब जीवन में घिरे अंधेरा
ज्ञान की ज्योत जला देना
जब कांटों से भरी हों राहें
पथ में फूल खिला देना
सतनाम सतनाम वाहेगुरु
जब जीवन में घिरे अंधेरा
ज्ञान की ज्योत जला देना
जब कांटों से भरी हों राहें
पथ में फूल खिला देना
सदा शरण में रखना हमको
दिन हो चाहे रात
सुख में दुख में हर संकट में
सदा निभाना साथ ….
सतगुरू तुमसे मांग रहे हम
बस इतनी सौगात
सुख में दुख में हर संकट में
सदा निभाना साथ
हर उलझन सुलझायी तुमने
रस्ता हमें दिखाया है
हरपल हमको दिया सहारा
हरपल साथ निभाया है
सतनाम सतनाम वाहेगुरु
हर उलझन सुलझायी तुमने
रस्ता हमें दिखाया है
हरपल हमको दिया सहारा
हरपल साथ निभाया है
किसी मोड़ पे मेरी तुम्हारी
कभी न बिगड़े बात
सुख में दुख में हर संकट में
सदा निभाना साथ..
सतगुरू तुमसे मांग रहे हम
बस इतनी सौगात
सुख में दुख में हर संकट में
सदा निभाना साथ.
- ओहदी जिंदगी दी गड्डी – माँ बगलामुखी भजन | रोशन प्रिंस
- माँ चिंतापुरनी नाल मेरे फिर मैनु चिंता किस गल दी
- ਫ਼ਕੀਰੀ ਬੜੀ ਦੂਰ ਸੋਹਣਿਆ ਅਜੇ ਮੁੜ ਜਾ ਫ਼ਕੀਰੀ ਬੜੀ ਦੂਰ….
- रोज राधा नाल नाचदा ए | ਰੋਜ਼ ਰਾਧਾ ਨਾਲ ਨੰਚਦਾ ਏ
- मेरे ॐकार की नजर | Mere Omkar Ki Nazar | Ravi Vyas Bhajan
- कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ लिरिक्स