शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ लिरिक्स

शिव शंकर को जिसने

शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ

शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ ।
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ ॥

भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो ।
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू ।
हर हर महादेव शिव शम्भू..

डमरू वाला है जग में दयालु बड़ा
दीन दुखियों को देता जगत का पिता ॥
सब पे करता है ये भोला शंकर दया
सबको देता है ये आसरा ॥

इन पावन चरणों में अर्पण,
आकर जो इक बार हुआ,
अंतकाल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ,
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू ।
हर हर महादेव शिव शम्भू..

नाम ऊँचा है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते है सब देवता ।
इसकी पूजा से वरदान पातें हैं सब,
शक्ति का दान पार्टी हैं सब।

नाथ असुर प्राणी सब पर ही,
भोले का उपकार हुआ।
अंत काल को भवसागर में,
उसका वेडा पार हुआ।

शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ।
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ ॥

भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो ।
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू ।
हर हर महादेव शिव शम्भू..

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा लिरिक्स शिव भजनप्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला लिरिक्स शिव भजन
तेरा मंगया दीदार हारां वालिये, केहड़ी मैं खुदाई मंग लई दे दोकिस दिन आन मोहे दर्श दिखाओगे शाम कब आओगे गोपाल कब आओगे
युग सदियां बीत गई पर राम नहीं आए लिरिक्स राम भजनजपा जपा कर सुबह और शाम श्री राम जय राम जय सीताराम लिरिक्स
जपा जपा कर सुबह और शाम श्री राम जय राम जय सीताराम लिरिक्सशिव कैलाशों के वासी लिरिक्स- भोलेनाथ भजन

Leave a Comment