भोले बाबा तेरी क्या ही बात है
भोले शंकरा तेरी क्या ही बात है
दूर होके भी तू साथ है ओ..
दूर होके भी तू साथ है
खुद को मैं कर दूंगा तुझको समर्पण
मैं तेरा आंसू हूँ तू मेरा दर्पण
तेरे ही होने से मेरी ये सारी ज़िंदगी सजी है
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
तू पिता है मेरा और तू ही रहेगा
मेरी हर गलती को तू हस्स कर सहेगा
तेरे जाप से मन का उड़ गया है रे पंछी
सब तेरी बदौलत है आज रघुवंशी
तू सक्षम है और तू ही विशाल है
तू उत्तर है और तू हे सवाल है
तू ही सत्या बाकी ज़िंदगी भी ना सगी है
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
न यावत् उमानाथ पादाराविन्दम्
भजंतीह लोके परे वा नराणाम्
न तावत् सुखम् शांति सन्ताप नाशम्
प्रसीद प्रभो सर्वभूताधिवासम्
ध्यान में है मगन
तन पे ओढ़ के रे चोली
मुझे अपने रंग में रंग दे
संग खेल मेरे होली
ना आसान है निचे ना है कोई खटोली
मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली
बस भी करो अब मेरे शंकरा
भांग रगड़ के बोली ये गोरा
तुम नहीं रजे हो गोरा लौट के रजी है
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
शबरी के बेरों में था प्रेम प्रेम की डोर बंधे भगवान
लागी मेरी तेरे संग लगन ओ मेरे शंकरा pdf
- मन के बहकावे में ना आ – Man ke Behkave Bhajan lyrics
- हो दुनिया नू लख सहारे बस मैनू सहारा तेरा
- मैं नहीं मेरा यह तन है प्रभु का दिया हुआ
- कोई उज्जवल कर्मा वाले सत्गुरु दे वेहड़े बड़दे ने
- जिस तरह से हो सके उस प्यारे रब्ब को याद कर
- नी मैनू सत्गुरु ने अपना लिया मैनू गुरु ने चरणी ला लिया
- भोले भोले शंकर भोले भोले शंकर लिरिक्स शिव भजन
- तू महलों में रहने वाली मैं जोगी जटाधारी हूं लिरिक्स
- शिव शिव शंकरा शिव शिव शंकरा लिरिक्स शिव भजन
- भोला मस्त मलंग भोला मस्त मलंग लिरिक्स शिव भजन
- शंभू ये तेरी माया कहीं है धूप कहीं है छाया लिरिक्स