केवल लक्ष्य पर ध्यान लगाओ
एक बार स्वामी विवेकानन्द अमेरिका में भ्रमण कर रहे थे। अचानक एक जगह से गुजरते हुए उन्होंने पुल पर खड़े कुछ लड़कों को नदी में तैर रहे अण्डे के छिलकों पर बन्दूक से निशाना लगाते देखा।
किसी भी लड़के का निशाना सही नहीं लग रहा था। तब उन्होंने एक लड़के से बन्दूक ली और खुद निशाना लगाने लगे। उन्होंने पहला निशाना लगाया और वो बिलकुल सही लगा। फिर एक के बाद एक उन्होंने कुल बारह निशाने लगाये। सभी बिल्कुल सटीक लगे।
यह देख लड़के दंग रह गये और उनसे पूछा- ‘स्वामी जी! भला आप ये कैसे कर लेते हैं? आपने सारे निशाने बिल्कुल सटीक कैसे लगा लिये?’ स्वामी विवेकानन्द जी बोले-‘असम्भव कुछ नहीं है। तुम जो भी कर रहे हो, अपना पूरा दिमाग उसी एक काम में लगाए रहो।
यदि तुम अपना पाठ पढ़ रहे हो तो सिर्फ पाठ के बारे में ही सोचो। अगर तुम निशाना लगा रहे हो तो तुम्हारा पूरा ध्यान सिर्फ अपने लक्ष्य पर होना चाहिये। तब तुम कभी चूकोगे नहीं ।