
मेरे ॐकार की नजर
मेरे ॐकार की धुन में
सृष्टि सारी बसती है।
अच्छे-अच्छे लोगों की
वहां किस्मत सजती है।
और जब गूंजे मेरे
ॐकार नाथ का नाम
तभी तो यह दुनिया
खिल खिला के हंसती है।
मेरे ॐकार, मेरे ॐकार
मेरे ॐकार, मेरे ॐकार,
भक्तों को मेरे भोले ने
निराश ना किया
भक्तों को मेरे बोल ने
निराश ना किया।
मांगा जो जिसने चाहा
वरदान दे दिया।
मांगा जो जिसने चाहा
वरदान दे दिया।
भक्तों का दुलारा
बन बैठा ॐकार में।
भक्तों का दुलारा
बन बैठा ॐकार में।
भक्तों पे अपनी रखता
ये प्यारी सी नजर।
ये नजर मेरे भोले की
मेरे ॐकार की नजर
ये नजर मेरे भोले की
मेरे ॐकार की नजर
पहले तो भक्त
भोले का दर चूमने लगे।
पहले तो भक्त
भोले का दर चूमने लगे।
मन की मुरादे पाके
सभी झूमने लगे।
डाली जो मेरे भोले ने
भरपूर एक नजर
डाली जो मेरे भोले ने
भरपूर एक नजर
मारे खुशी के भक्त
सभी झूमने लगे
ये नजर मेरे भोले की
मेरे ओमकार की नजर
ये नजर मेरे भोले की
मेरे ओमकार की नजर
कि ना चांदी चाहिए
ना सोना चाहिए।
हमें तो बस रुद्राक्ष की
एक छोटी सी माला चाहिए
ना मंदिर की घंटी
ना पूजा का सामान चाहिए
बस हर भक्त
भोले का मतवाला चाहिए।
थामा है मेरे भोले के
दामन को उम्रभर -2
रखता है मेरा भोला
दुनिया की सब खबर -2
रखता है मेरा भोला
दुनिया की सब खबर -2
वो भक्त जिंदगी में
भटकता नहीं कभी
जिस भक्त पे पड़ी है -2
ये नजर मेरे भोले की -2
मेरे ओमकार की नजर -2
तू जप ले शिव का नाम
यही साथ जाएगा
ना चांदी काम आएगी
ना सोना काम आएगा
तू जप ले शिव का नाम
यही साथ जाएगा
तेरे ही नाम का मैं
सुमिरन सदा करू -2
भोले में तेरे रूप का
दर्शन सदा करूं -2
अपने भगत को दे दे
ये वरदान है शंभू
अपने भगत को दे दे
ये वरदान है शंभू
लगन तेरी रहे मैं
भजन सदा करूं
ये नजर मेरे बोल की
मेरे ओमकार की नजर
ये नजर मेरे बोल की
मेरे ओमकार की नजर
कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ लिरिक्स
बुला लो काशी नगरी ओ भोले बाबा लिरिक्स
दर पे खड़ी हूँ पतंग बन के आओ भोले बाबा तुम डोर
Suno Nath Lyrics – Filmy | मैं इतना होजू पास तेरे