मेरेया शंकरा हो मौन में बैठा है तु
ओ मेरेया शंकरा हो
 मौन में बैठा है तु 
हो तेरे दर्शन को 
तरसे मेरी रुह
 मेरेया शंकरा हो
 मौन में बैठा है तु
शंभू महादेवा
 जय जय शंकरा
 शंभू महादेव
 जय जय शंकरा
 शंभू …
ओ मेरेया शंकरा हो
 मौन में बैठा है तु 
हो तेरे दर्शन को 
तरसे मेरी रुह
 मेरेया शंकरा हो
 मौन में बैठा है तु
हो बैठा कैलाश में तू
 अनंत आकाश में तू 
हो पग पग मै चलेया
 मिलने कि आस में हु 
मेरेया शंकरा हो 
मौन में बैठा है तु
 हो तू है तो मै हु 
तुझ बिन मै क्या हु
 हो मन बैरागी हुआ 
तेरी लगन में हु 
मेरेया शंकरा हो
 मौन में बैठा है तु
हो मेरी डोर बंधी 
मै तुझमे समा रहा हूँ 
हो सांसो की माला में 
तेरा ही नाम जपु
 मेरेया शंकरा हो
 मौन में बैठा है तु
हो मतलब दे रिश्ते 
तेरी दुनिया में कैसे रहू 
हो आऊँ जब मिलने 
शरण में लेना तू 
मेरेया शंकरा हो 
मौन में बैठा है तु
जग को तारने वाला हो 
मेरा भोला भंडारी 
कष्ट मिटाने वाला हो 
मेरा भोला भंडारी