महा शिवरात्रि आयी सुखो की दात्रि आयी
महा शिवरात्रि आयी, 
सुखो की दात्रि आयी,
 मगन मन डोले रे,
 कहो बम भोले रे,
 बवम बम भोले रे,
 कहो बम भोले रे।।
जो भोले का जाप करे, 
पाप का पश्चाताप करे, 
दुःख से सुख का मिलाप करे,
 भेद यह खोले रे, 
कहो बम भोले रे, 
वबम बम भोले रे,
 कहो बम भोले रे।।
शिवरात्रि का व्रत रखे जो,
 तीनो प्रहर जो पूजे इनको, 
शुभ आशीष ये देते उसको,
 शुभ आशीष ये देते उसको, 
मधु रस घोले रे, 
कहो बम भोले रे,
 बबम बम भोले रे,
 कहो बम भोले रे।।
महाशिवरात्रि आयी,
 सुखो की दात्रि आयी,
 मगन मन डोले रे,
 कहो बम भोले रे,
 बबम बम भोले रे,
 कहो बम भोले रे।।