चेला महाकाल का | भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का

भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का

भजन – चेला महाकाल का | भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का

हो मेरा और शिव का नाता,
मेरा और शिव का नाता,
है बड़ा कमाल का,
भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का,
भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का,
हो मेरा और शिव का नाता,
मेरा और शिव का नाता,
है बड़ा कमाल का,
भोलेनाथ गुरु और में चेला महाकाल का,
भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का ।।

हो गुरु मेरे मेरे शिव है गुरुर मेरा शिव है,
गुरु मेरे शिव है गुरुर मेरा शिव है,
जीवन का मेरे ये सुरूर मेरा शिव है,
गुरु मेरे शिव है गुरुर मेरा शिव है,
जीवन का मेरे ये सुरूर मेरा शिव है,
शिव ख्याल रखते मेरे, शिव ख्याल रखते मेरे,
मन की सुरताल का,
भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का,
भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का ।।

शिव के सहारे में चलूं भक्ति की डाल पे,
शिव के सहारे में चलूं भक्ति की डाल पे,
कोई संदेह नहीं मेरी इस चाल पे,
कोई संदेह नहीं मेरी इस चाल पे,
शिव के सहारे में चलूं भक्ति की डाल पे,
कोई संदेह नहीं मेरी इस चाल पे,
झुकती नहीं वो जो कभी,
झुकती नहीं वो जो कभी,
पंछी में उस डाल का, भोलेनाथ, भोलेनाथ,
अरे भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का,

भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का ॥

शिव का जो साथ मिला जीवन खुशहाल है,
शिव का जो साथ मिला जीवन खुशहाल है,
कृपा से तेरी भगत हुआ मालामाल है,
कृपा से तेरी भगत हुआ मालामाल है,
शिव का जो साथ मिला जीवन खुशहाल है,
कृपा से तेरी किशन हुआ मालामाल है,
साथ निभाते हैं शिव, साथ निभाते हैं शिव,
सदा अपने लाल का, भोलेनाथ, भोलेनाथ,
अरे भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का,
भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का ॥

Bhajan Name- Bholenath Guru Aur Mai Chela Mahakal Ka bhajan Lyrics
Bhajan Lyric – Kishan Bhagat & Mohan Ji Mourya
Bhajan Singer – Kishan Bhagat & Mohan Ji Mourya
Music Label- Kishan Bhagat

Leave a Comment