
कैलाश पर्वत पर 
भोले बाबा का बसेरा है
शीश में गंगा है 
माथे पे चंदा है-२ 
मेरे भोले बाबा का, 
जय हो मेरे भोले बाबा का, 
भेस निराला है-२ 
कैलाश पर्वत पर. ..
हाथ में डमरू है 
पांवो में घुंघरू है-२ 
मेरे भोले बाबा का, 
जय हो मेरे भोले बाबा का 
देखो ताल निराला है-२ 
कैलाश पर्वत पर…
अंग विभूति है बागम्बर छाला है-२
 मेरे भोले बाबा का, 
जय हो मेरे भोले बाबा का 
सिंगार निराला है-२ 
कैलाश पर्वत पर……
भांग धतूरा है 
जहर का प्याला है,-२
मेरे भोले बाबा का, 
जय हो मेरे भोले बाबा का 
देखो भोग निराला है-२ 
कैलाश पर्वत पर…
संग में गौरा है गणपति लाला  है-२ 
मेरे भोले बाबा का, 
जय हो मेरे भोले बाबा का 
परिवार निराला है-२ 
कैलाश पर्वत पर….