सतगुरु मैं तेरी पतंग , सतगुरु मैं तेरी पतंग,
हवा विच उडदी जावांगी, हवा विच उडदी जावांगी।
साईंयां डोर हाथों छोड़ी ना, मैं कट्टी जावाँगी ।
1. बड़ी मुश्किल दे नाल मिलेय मेनू तेरा दवारा है।
मेनू इको तेरा आसरा नाले तेरा ही सहारा है।
हुन तेरे ही भरोसे, हवा विच उडदी जावांगी,
साईया डोर हाथों छोड़ी ना, मैं कट्टी जावाँगी ।
सतगुरु मैं तेरी पतंग , सतगुरु मैं तेरी पतंग,
हवा विच उडदी जावांगी, हवा विच उडदी जावांगी।
साईंयां डोर हाथों छोड़ी ना, मैं कट्टी जावाँगी ।
2. ऐना चरणां कमला नालों मेन्नु दूर हटावी ना।
इस झूठे जग दे अन्दर मेरा पेंचा लाई ना।
कट गयीता सतगुरु, फेर मैं लुट्टी जावांगी,
साईया डोर हाथों छोड़ी ना, मैं कट्टी जावाँगी ।
सतगुरु मैं तेरी पतंग , सतगुरु मैं तेरी पतंग,
हवा विच उडदी जावांगी, हवा विच उडदी जावांगी।
साईंयां डोर हाथों छोड़ी ना, मैं कट्टी जावाँगी ।
3. अज्ज मिलिया बूहा आके मैं तेरे द्वार दा ।
हाथ रख दे एक वारि तूं मेरे सर ते प्यार दा ।
फिर जनम मरण दे गेडे तो मैं बचदी जावांगी,
साईया डोर हाथों छोड़ी ना, मैं कट्टी जावाँगी ।
सतगुरु मैं तेरी पतंग , सतगुरु मैं तेरी पतंग,
हवा विच उडदी जावांगी, हवा विच उडदी जावांगी।
साईंयां डोर हाथों छोड़ी ना, मैं कट्टी जावाँगी ।
सतगुरु मैं तेरी पतंग pdf
सतगुरु मैं तेरी पतंग का अर्थ
“सतगुरु मैं तेरी पतंग” एक धार्मिक और आध्यात्मिक मान्यता का प्रतीक है जो भक्ति और आत्मा के मार्ग के संदेश को प्रकट करता है। इस वाक्य का शाब्दिक अर्थ होता है, “सतगुरु, मैं तेरी पतंग”।
यहाँ तक कि “पतंग” के संदर्भ में, यह आत्मा को प्राकृतिक परमात्मा या आध्यात्मिक गुरु के नियंत्रण और मार्ग में प्राप्त करने की एक प्रतीति है।
“सतगुरु मैं तेरी पतंग” इस विचार को दर्शाता है कि भक्ति और आत्मा का मार्ग गुरु या ईश्वर के मार्ग पर चलना चाहिए।
इसमें यह भी शामिल है कि पतंग अपने मार्ग पर चलते समय पूरी तरह से गुरु या ईश्वर के निर्देशन में होती है, जैसे कि पतंग का धागा उसके हाथ में होता है।
“सतगुरु मैं तेरी पतंग” इस विचार को भी दर्शाता है कि भक्ति और आत्मा का मार्ग गुरु द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए। जैसे कि पतंग अपने मार्ग पर चलते समय पूरी तरह से गुरु या ईश्वर के निर्देशन में होती है, जैसे कि पतंग का धागा उसके हाथ में होता है।
यह वाक्य आध्यात्मिक साधना, गुरु-शिष्य संबंध, और आत्मा के विकास की महत्वपूर्ण प्रतीक के रूप में प्रयोग होता है और भगवान के प्रति भक्ति का एक प्रशंसा व्यक्त करता है। इसके माध्यम से लोग अपने आत्मा को गुरु के मार्ग पर चलने का संकल्प और भक्ति की भावना को व्यक्त करते हैं।
deen dayal bharose tere lyrics | दीन दयाल भरोसे तेरे
जी न सकोगे राम नाम के बिना – श्री राम भजन
- कट प्रीता नाल चरखा सिमरन दा लिरिक्स
- अमृत वेले सत्गुरु आउंदे, आ के साडा बुहा खड़कादें
- कोई उज्जवल कर्मा वाले सत्गुरु दे वेहड़े बड़दे ने
- केहड़े वेले दर ते आवां दातिये केहड़े वेले दर ते आवां
- सत्गुरु पाया तां हो गई निहाल नी सइयों
- कोई उज्जवल कर्मा वाले सत्गुरु दे वेहड़े बड़दे ने
- मन फूला फूला फिरे जगत में कैसा नाता रे लिरिक्स
- जदों मन तेरा डोले गुरु नू याद करिया कर लिरिक्स
- मैं बन जाना फकीर मैं जग तो की लेना लिरिक्स
- गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना लिरिक्स
- आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स
- छोड़ कर संसार जब तू जाएगा लिरिक्स
- मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे गुरुदेव सांवरिया मेरे लिरिक्स
- लिखने वाले तू होके दयाल लिख दे
- कोटि कोटि प्रणाम है गुरूवर आपके चरणों में
- मेरे गुरु ही गोविन्द है दूसरा ना कोई लिरिक्स
- राजन के राजा महाराजन के महाराजा लिरिक्स
- मेरे सतगुरु दीन दयाल लिरिक्स (Mere Satguru Den Dayal)
- मेहरा वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोल लिरिक्स
- Shukar dateya tera shukar dateya lyrics
- श्री चरण पधारे है हम स्वागत करतें है
- भक्ति रस मोहे दीजिए गुरु देवन के देव हो – सतगुरु भजन
- मेरे गुरु ही गोविन्द है दूसरा ना कोई – gurudev bhajan
- पगलिया पूजो रे गुरु जी का चंदन घोल घोल कर
- ये संतो का प्रेम नगर है यहाँ संभल कर आना जी
- सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में
- मेरी आंखों में सतगुरु जी नजारा हो तो तेरा हो लिरिक्स
- guru meri pooja lyrics | गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद
- तू मेरा जीवन आसरा | Tu mera jeevan aasra lyrics
- सतगुरु मेरे कलम हाथ तेरे के सोहने सोहने लेख लिख दे लिरिक्स
- सो सतगुरु प्यारा मेरे नाल हैं भजन लिरिक्स
- मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो भजन लिरिक्स
- तेरेयां चरणा च मेरी अरदास दाता भजन लिरिक्स
- मेरे गुरु का जन्मदिन आया भजन लिरिक्स
- सतगुरु मैं तेरी पतंग लिरिक्स
- जे तू फड़दा ना साडी बाहँ असां रुल जाना सी लिरिक्स
- So Satguru Pyaara Mere Naal Hain | सो सतगुरु प्यारा मेरे नाल हैं
- Jindgi Main Jine Ka – रंग तूने प्रेम का जो मुझपे चढ़ाया है
- Ram ki bat karta hoon – जिनके नाम से मैं दिन की शुरुआत करता हूँ
- Oh Mere Bhole – ओ मेरे शंकर बोलो तुम हो कहाँ
- मैं तो भोले बाबा का दिल से ग़ुलाम हो गया लिरिक्स
- jo karte rahoge bhajan dheere dheere | जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे
- ओ मेरी प्रीत लगी है हारा वाले दे नाल लिरिक्स – कृष्णा भजन
- रंग जा सतगुरु के प्यार में सब सुख लिरिक्स – सतगुरु भजन
- मुझे ऐसी लगन तू लगा दे मैं तेरे बिना पल ना रहूं लिरिक्स
- छड दुनिया में आया दर तेरे प्रभु जी मेरी लाज रख लई लिरिक्स
- राधे तेरे चरणों की यदि धूल जो मिल जाये भजन
- कोई दसों मैनू मथुरा दा राह | koi dsso menu mathura lyrics
- संसार दीवाना है मेरे राधा रमण का लिरिक्स
- हो जावे शुकराना ओहदा कलम बनाई काने दी Lyrics
- तूइयों राम मेरा कि तूइयों शाम मेरा |तू ही है राम मेरा Lyrics
- संगत फेर दी है माला | Sangat fer di hai mala Lyrics
- तेरे मुखड़े में वो जादू है | Tere mukhde mei vo jadu hai Lyrics
- गैर तो मंगी न गुरु तो संगी न | gair to mangi na guru to sangi Lyrics
- कृष्ण का जन्म हुआ नंद के घराने में
- तेरे चरणा च जोड़ी प्रीत वे मैं ता जगदी भूल गई रीत वे
- हसीं मुखड़ा मेरे मोहन | Hasi Mukhda Mere Mohan Bhajan lyrics
- Shri Anandpur Bhajan in Audio – SSDN BHAJANS
- लाती है ऐसे मोड़ पे किस्मत |Superhit Radha Krishna Bhajan
- मनाओ जी गणेश भक्तों Lyrics | Manao Ji Ganesh
- मैनु सोहने तेरे दीदार दी आदत पे गई है
- jai ganesh jai ganesh deva lyrics in hindi
- रहमतां गुरुमहाराज दीयाँ lyrics in hindi
- मेरे सतगुरु आ जाओ
- हर बन्दें दीं आवाज विच ओ आप बोलदां
- हक है सिर्फ हुकम मानने का