मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव लिरिक्स शिव भजन

मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव

मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव
मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव

चार दिशा भोले तेरी
धरती अंबर ये जग तेरा
चंदा सूरज भोले तेरे
मैं तो बच्चा हूँ तेरा
मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव
मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव

फूलो की कलियों में तू
शेहरों की गल्लियों में तू
बस्ती और गाँव की छाओं में तू
उचे पर्वत में भी तू
लंबी नदियों में भी तू
सागर की गहराई से
गहरा भोले तू
तेरे जैसा ना कोई देखा यहाँ
सब देखा तू नही
मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव
मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव

भोले!

भोले तेरी ये माया
भोले तेरी ये माया
कोई भी समझ ना पाया
दुनिया ने तुमको जाना
दुनिया ने है पहचाना
बरसों से तुम्हे ढूंढता
मैं तेरा दीवाना
कैसे तुम दोगे दर्शन
मुझको ये बात बताना

भोले भोले
शंभू शंभू शंभू
मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव
मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव


डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा भजन लिरिक्स शिव भजनप्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला लिरिक्स शिव भजन
लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा लिरिक्स हनुमान भजनमन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा लिरिक्स शिव भजन
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ लिरिक्ससजा दो घर को गुलशन सा मेरे भोलेनाथ आये है लिरिक्स


Leave a Comment