मन के बहकावे में ना आ – Man ke Behkave Bhajan lyrics

मन के बहकावे में ना आ - Man ke Behkave Bhajan lyrics

मन के बहकावे में ना आ
मन राह भुलाये भ्रह्म में डाले,
तू इस मन का दास ना बन,
इस मन को अपना दास बनाले,
तू इस मन…

झूठी काया झूठी माया.
जूठा जग सब ध्यान हटाले,
पल भर के सब संगी साथी,
एक ईश्वर का नाम रटाले,
तू इस मन…

सुख-दुःख हे सब मन के खिलोने,
इस मन को तू आज बताले,
खोया न रे वस् मन के भरोसे,
विषियो से वैराग करा ले,
तू इस मन…

मन के चलत हे जो भी प्राणी,
अंत समय सब दुःख ही पाते,
ऐसा सतगुरु मन के बनाले,
जो आवा गमन सब आप,
तू इस मन…

भ्रह्म का ध्यान पड़े मन के जब,
बुद्धि चित प्रभु प्रेम जगाले,
धरम तंवर ये कहते हे भाई.
मन की चाल समज नी पाई,
तू इस मन…

सात दिनों के अंदर सुखी होना चाहते हो तो यह करो ?भक्त के अधीन भगवान की कहानी
मीरा की भक्ति – जब श्री कृष्ण ने अपना श्रृंगार बदलाकैसे ध्यान की शक्ति से अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं?
कुण्डलिनी महाशक्ति | Kundalini Shaktiआनन्द का अर्थ क्या है – इस शब्द ने हर प्राणी में हलचल मचा रखी है
सतगुरु भजन – सतगुरु महिमा के आनंदमई भजनज्ञान प्राप्ति के लिए गुरु की शरण में जाना होगा

Leave a Comment