
जीवन खतम हुआ तो जीने का ढंग आया
जब शमा बुझ गयी तो महफ़िल में रंग आया
गाडी निकल गयी तो, घर से चला मुसाफिर
मायूस हाथ मलता वापिस बैरंग आया
जीवन खतम हुआ तो ….
मन की मशीनरी ने जब ठीक चलना सीखा
तब बूढ़े तन के हर इक पुर्जे में जंग आया
जीवन खतम हुआ तो ….
फुर्सत के वक़्त में ना सुमिरन का वक़्त निकला
उस वक़्त वक़्त निकला जब वक़्त तंग आया
जीवन खतम हुआ तो ….
आयु ने नत्था सिंह जब हथियार फेंक डाले
यमराज फ़ौज लेकर करने को यंग आया
जीवन खतम हुआ तो ….
कवि नत्था सिंह
स्वर : श्री प्रेम भूषन जी महाराज