भजन – तेरे जैसा कौन है सतगुरु

तेरे जैसा कौन है
सतगुरु हर आँख में तेरा नूर है, 
नज़रों से रहकर दूर भी, 
किसी दिल से तू नहीं दूर है।
1. तेरा सच्चिदानंद रूप है, 
दर्पण में तूने दिखा दिया, 
तेरे दर पे मैं फ़क़ीर था. 
तूने क्या से क्या बना दिया, 
तेरे हाथों से जो पिया है, 
उसी जाम का सरूर है।
2. तेरे नाम से ही बहार है, 
आबाद है मेरी ज़िन्दगी, 
हर श्वास में तेरी याद है. 
तेरी याद है मेरी बंदगी, 
मैं तेरी तू मेरा है, 
यही प्यार का दस्तूर है।
3. अब मंजिलों की चाह नहीं, 
लहरों में साहिल मिल गया, 
किसी बात का अब गम नहीं, 
जीना मुखे है सीखा दिया, 
चाहे गम दे या खुशी, 
मुझे सब तेरा मंजूर है।
- सइयों नी मैनूं देवो वधाईयां लिरिक्स
 - हो गया है कबूल उनका सजदा तेरे दर पे जो आये हुए है
 - सत्संग चल नी रूहे जित्थे रहंदे गुरु आप लिरिक्स
 - कोशिश कर हल निकलेगा – मोटिवेशनल कविता
 - श्याम चंदा है श्यामा चकोरी बड़ी सुंदर है लिरिक्स
 - राधा को कृष्ण की देह मिली बिन देह के नेह – कुमार विश्वास
 - आगे आगे सतगुरु चाले पीछे मेरी आत्मा लिरिक्स
 - बाबा तुमसे गुज़ारिश है, मुझे लेने तुम्ही आना
 - बजरंग बली बजरंग बली संकट काटो महाबली लिरिक्स