अपने सद्गुरु के चरणों में नए साल के लिए प्रार्थना करें
दिसंबर का ये आख़िरी महीना है। अब आने वाला वर्ष हमारे जीवन की चौखट पर खड़ा हुआ दस्तक दे रहा है तो इससे पहले कि पिछला वर्ष हमारे हाथ से निकल जाए जो घड़ियाँ हमारे हाथ में है हम सब मिलकर के एक छोटी सी प्रार्थना अपने सद्गुरु के चरणों में करते हैं।
हाथ जोड़ विनती करूँ, सद्गुरु कृपा निधान,
सुंदर सेहत स्वस्थ रहे, मधुर-मधुर मुसकान।
हृदय सिंहासन में रहो, सदा शोभायमान,
आठ पहर करते रहें, श्री चरणन का ध्यान।
युगो युगांतर सजा रहे, श्री दरबार महान,
प्रेमी जन करते रहें, श्री दर्शन अमृत का पान।
बीते वर्ष की गल्तियाँ, क्षमा करो भगवान,
नए वर्ष में दीजिए, निज भक्ति का वरदान ।
ध्यान हमारे लिए क्यों जरूरी है ?
- मन के बहकावे से बचो कभी-कभी हम रास्ते से भटक जाते हैं परन्तु
- सात दिनों के अंदर सुखी होना चाहते हो तो यह करो ?
- भक्त के अधीन भगवान की कहानी
- मीरा की भक्ति – जब श्री कृष्ण ने अपना श्रृंगार बदला
- कैसे ध्यान की शक्ति से अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं?
- मन को वश करने के 5 नियम || 5 Rules to Control the Mind