15 august shayari
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
आजादी की बेला है आई, बिखर रही है खुशियों की खिलखिलाहट, बधाई लेकर खुशी मनाई ।
जो कदम बढ़ा अब पीछे नहीं हटेगा, बच्चा-बच्चा हँस-हँस कर भरे मिलेगा ।
आजादी की धड़कन सबके दिल में है, खुशियों की लहर सभी के दिल में है। जश्न का मौसम है आया, दिल वतन पर जान निसार करने का आया ।
स्वतंत्रता की ख़ुशबू फैली है आसमान में, देशभक्ति का ज़माना है आया। बधाईयों का सबसे बड़ा त्यौहार है आज, हर दिल में भर रहा है जोश आया ।
नए दौर की है शुरुआत, आओ मिलकर करें वचन देश पर मर मिटने के। भारत माँ को करें प्रणाम, हर देशवासी को मिले सम्मान।।
आजादी का यह पावन त्यौहार है, देशभक्ति भरी रात है। आओ देशभक्ति के गानों को गाएं,खुशियां और प्रेम का रंग बिखराएं।।
खुले आसमान में तिरंगा लहराएं, गर्व से वीर रस को पियाएं। आजादी के गीत गाएं, देश के सभी बालक बालिकाएं ।।
यह दिन है 15 अगस्त का, हर देशवासी है जज़बाती । जश्न और खुशियों की धूम है आज, हर दिल में भर रहा है जोश देश के देने के लिए कुर्बानी।
आओ हम अपने सुंदर भारत को सभी मिलकर अखंड बनाएं ,गिलगित से गारों पर्वत तक आजादी का हम जश्न मनाए ।
15 अगस्त के अवसर पर बलिदानों को याद करें , जो पाया है उसमें ना खोकर जो खोया है उसका ध्यान करें ।
जो बरसों तक लड़े जेल में , आओ उनको याद करें जो फांसी पर चढ़े खेल में ।
स्वतंत्रता के यह रंग लहराए, आओ देशभक्ति के गीत गाए, 15 अगस्त के पावन अवसर पर हम सब मिलकर जश्न मनाए ।
वतन पर अब फिर से जज्बात छाए हैं, 15 अगस्त की शान हमारे दिल में बसाए हैं।
हर दिन याद आता है उस दिन को, जब भारतीय अब स्वतंत्र हुए थे हम।
दिल में उमंग उभरती हैं हर बार, तिरंगे की लहर फहराने को हम तैयार ।
देशभक्ति की राह पर बढ़ते हम, गर्व होता है जब तिरंगा लहराते हम।
बलिदानी शहीदों को याद करते हैं. उनकी वीरता को हम सदा याद करते हैं।
भारत माँ की खुशबू महक रही है आसमान में, 15 अगस्त का दिन है आया हमारा भारत अखंड रहे।
आओ झुक कर सलाम करें उन्हें, जिन्होंने देश को आज़ादी दिलाई का गुलामी से रहने ।
भारत के वीर सपूतों को नमन हमारा, गर्व से कहते हैं, जय हिंद, जय भारत हमारा।
आओ मिलकर सौगंध लें तिरंगे को, वतन के लिए दिल से स्नेह भरें तिरंगे को । 15 अगस्त को यह संदेश दें तिरंगे को, विकसित और समृद्ध भारत का नमन करें तिरंगे को ।
भारत मां की कुछ खास है शान, हर रंग रंगीन और हर जन्म अनमोल है। आओ गर्व से धारण करें तिरंगे को, हर दिन देश प्रेम को जीवन का मक़सद बनाए।
स्वतंत्रता की जय बोलो वीरों की, ये तिरंगा हम सबको जोड़ता हैं। अपने देश के लिए हम सबको जिनका ये मोल है।
आओ फिर से आजादी का जश्न मनाए, देशभक्ति और गर्व से दिल भर जाएं।
हर धड़कन में बसे हैं वीरों के जज्बे, वतन के लिए मिटने को तैयार है।
उठो तिरंगा अब सुनहरा हो जाए, फिर से रंग बिखरें आसमान में सजाएं।
याद करें उन शहीदों को जिन्होंने दिया खून हमारे देश के लिए ,जान गवाई बलिदान दिया हमारे देश के लिए।
वतन पर गर्व हो और भावना उमड़ आए, इस 15 अगस्त को धरती रोशन हो जाएं।
स्वतंत्रता के गीत सुनकर हर दिल रंग जाएं ,जय हिन्द, जय भारत, सबका दिल गाए ।।
उठो जागो और देश का इसे बचाने का संकल्प लें, आने वाले हर दिन में वतन का इतिहास रचाने का संकल्प लें।
न सूरज के सम्मुख अँधेरा टिकेगा, निडर हैं सभी हम, अमर हैं सभी हम ।
आज़ादी अनमोल है। कोई व्यक्ति परतन्त्र नहीं रहना चाहता। परतन्त्रता की बेड़ी चाहे सोने की ही क्यों न हो, कोई उसमें जकड़ना नहीं चाहता।
हाथों में लेकर प्राण चलो मतवालो, सीने में लेकर आग चलो प्रणवालो । जो कदम बढ़ा अब पीछे नहीं हटेगा ।
जो कदम बढ़ा आगे बढेगा, बच्चा-बच्चा जय भारत मां की कहेगा ।