सांवरे श्याम देखो तो शर्मा गई ये घटाएं तुम्हें देखते देखते

सांवरे श्याम देखो तो शर्मा गई ये घटाएं तुम्हें देखते देखते

सांवरे श्याम देखो तो शर्मा गई ये घटाएं तुम्हें देखते देखते
ऐसी अद्भुत तुम्हारी छवी है प्रभु प्राण जाए तुम्हें देखते दे
हे मेरे केशव है मेरे कान्हा तुमसे ये नैना कैसे हटाऊ
हे मेरे मोहन हे मेरे माधव तुम्हरी झलक पे मर मरजाऊं
सांवरे श्याम देखो तो शर्मा गई ये घटाएं तुम्हें देखते देखते
ऐसी अद्भुत तुम्हारी छवी है प्रभु प्राण जाए तुम्हें देखते दे

एक देव की एक यशोदा दोनों ने तुमसे नेह लगाया
दोनों ने चाहा गोद में चंदा
एक ने खोया एक ने पाया एक ने खोया एक ने पाया

भीगती जा रही है ये आंखें मगर मुस्कुराए तुम्हें देखते देखते
ऐसी अद्भुत तुम्हारी छवि है प्रभु प्राण जाए तुम्हे देखते देखते

हे गोविंदा हे गोपाला हे मधुसूदन हे मनमोहन
माखन तुमने बहुत चुराया चोरी कर लो दुख मोरे
भगवन अपलक तुमको तकते जाए करते जाए शत शत वंदन
जीवन का सच इतना सा है हम है नैना तुम हो दर्शन सांस का धन
जो तुमने विधाता दिया वो लुटाए तुम्हें देखते देखते
ऐसी अदभुत तुम्हारी छवी है प्रभु प्राण जाए तुम्हे देखते देखते
ऐसी अद्भुत तुम्हारी छवि है प्रभु प्राण जाए तुम्हें देखते देखते

तेरा नाम लूं भोले तेरा नाम लूं भोले लिरिक्स शिव भजनजब सिर पर तेरा हाथ राम मैं क्या डोलूं राम भजन लिरिक्स
राम नाम अति मीठा है कोई गा के देख लो || राम भजन लिरिक्सयुग सदियां बीत गई पर राम नहीं आए लिरिक्स राम भजन
जपा जपा कर सुबह और शाम श्री राम जय राम जय सीताराम लिरिक्सजब याद तुम्हारी शामां आती है इक अजब नज़ारा होता है

Leave a Comment