लेपाक्षी मंदिर
भारत में ऐसे मंदिरों की कमी नहीं, जो अपनी भव्यता और अनोखी मान्यताओं के लिए जाने जाते हैं। ऐसा ही एक मंदिर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में भी है। इस मंदिर की सबसे खास और रहस्यमयी बात है कि इसका एक खंभा हवा में लटका हुआ है, लेकिन इसका रहस्य आज तक कोई नहीं जान पाया है।
इस मंदिर का नाम है लेपाक्षी मंदिर, जिसे ‘हैंगिंग पिलर टैम्पल’ के नाम से भी जाना जाता है। इसमें कुल 70 खंभे हैं, जिसमें से एक खंभे का जमीन से जुड़ाव नहीं है। वह रहस्यमयी तरीके से हवा में लटका हुआ है।
मंदिर के इस अनोखे खंभे को आकाश स्तंभ के नाम से भी जाना जाता है, जो जमीन से करीब आधा इंच ऊपर उठा हुआ है। मान्यता है कि खंभे के नीचे से कुछ गुजारने से घर में सुख-समृद्धि आती है। यही वजह है कि यहां आने वाले लोग खंभे के नीचे से कपड़ा गुजारते हैं।
कहा जाता है कि मंदिर का खंभा पहले जमीन से जुड़ा हुआ था, लेकिन एक ब्रिटिश इंजीनियर ने यह जानने के लिए कि यह मंदिर पिलर पर कैसे टिका हुआ है, इसको हिला दिया, तब से यह खंभा हवा में ही झूल रहा है।
शिव के क्रूर रूप वीरभद्र का मंदिर
मंदिर के इष्टदेव भगवान शिव के क्रूर रूप वीरभद्र हैं।
वीरभद्र महाराज दक्ष के यज्ञ के बाद अस्तित्व में आए थे। इसके अलावा यहां भगवान शिव के अन्य रूप अर्धनारीश्वर, कंकाल मूर्ति, दक्षिणमूर्ति और त्रिपुरातकेश्वर भी मौजूद हैं। यहां विराजमान माता को भद्रकाली कहा जाता है।
कछुए की आकृति का मंदिर
कुर्मासेलम की पहाड़ियों पर बना यह मंदिर कछुए की आकृति में बना है। कहा जाता है कि इसका निर्माण विरुपन्ना और विरन्ना नामक दो भाइयों ने 16वीं सदी में कराया था। वे दोनों विशाल राज्य विजयनगर के राजा के यहां काम करते थे। हालांकि, पौराणिक मान्यता यह भी है कि इस मंदिर को ऋषि अगस्त्य ने बनवाया था।
रामायण में मंदिर का उल्लेख
कुछ मान्यताओं के अनुसार, इस मंदिर का उल्लेख रामायण में भी मिलता है और यही वह जगह है, जहां सीता माता की रक्षा के प्रयास में राक्षसराज रावण से युद्ध करने के बाद जटायु जख्मी होकर गिर गए थे।
बाद में श्रीराम को उन्होंने ही बताया था कि रावण ने ही सीता माता का अपहरण किया है।
विशाल पैर का निशान
मंदिर में एक बड़ा-सा पैर का निशान भी है, जिसे त्रेता युग का गवाह माना जाता है। कोई इसे भगवान श्रीराम के पैर का निशान तो कोई माता सीता के पैर का निशान मानता है।
लेपाक्षी मंदिर में है अनोखा शिवलिंग
लेपाक्षी मंदिर में आपको एक अनोखा शिवलिंग भी देखने को मिलेगा। मुख्य मंदिर के पिछले हिस्से में इस शिवलिंग की स्थापना की गई है जिसकी खास बात है कि इसे एक विशालकाय सर्प प्रतिमा के बीच बनाया गया है।
लेपाक्षी मंदिर कैसे पहुंचें ?
अगर आप लेपाक्षी मंदिर जा रहे हैं तो बेंगलुरू हवाई अड्डा सबसे करीब है। यहां से लेपाक्षी मंदिर 120 किलोमीटर दूर है। मंदिर का नजदीकी रेलवे स्टेशन हिन्दूपुर है, जिसकी दूरी यहां से लगभग 14 किलोमीटर है।
Krishna Mantra – Hare Krishna mantra , kirtan
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में लिरिक्स
- होली क्यों मनाई जाती है – होली की कहानी
- लेपाक्षी मंदिर – जहां हवा में लटका है खंभा
- OM Mandir Rajasthan | विश्व का पहला ॐ आकृति वाला शिव मंदिर
- चिंतपूर्णी चालीसा – चित में बसो चिंतपूर्णी
- rahim ke dohe – रहीम दास के दोहे अर्थ सहित ,जीवन परिचय
- वैष्णो अमृतवाणी लिरिक्स (vaishno amritvani )
- इतनी किरपा बालाजी बनाये रखना – बालाजी भजन
- सावन सोमवार व्रत कथा Sawan Somvar Vrat Katha
- Kali Chalisa | श्री काली चालीसा