लिखने वाले तू होके दयाल लिख दे,
मेरे दिल में तू गुरु का, प्यार लिख दे।।
हाथ में लिख दे तू, सेवा गुरु की,
दिल में तू दिलबर का, नाम लिख दे,
मेरे दिल में तू गुरु का, प्यार लिख दे।
होंठों पे मेरे हो, नाम गुरु का,
अखियों में गुरु का, दीदार लिख दे.
मेरे दिल में तू गुरु का, प्यार लिख दे।
जब भी झुके सर, चरण हो गुरु के,
मन में ये पावन, विचार लिख दे.
मेरे दिल में तू गुरु का, प्यार लिख दे।
नैनो की गलियों में, हो आना जाना,
सपना हो मेरा, साकार लिख दे
मेरे दिल में तू गुरु का, प्यार लिख दे ।
लिखने वाले तू होके दयाल लिख दे,
मेरे दिल में तू गुरु का, प्यार लिख दे।।