
राम नाम अति मीठा है, कोई गा के देख लो,
राम नाम अति मीठा है, कोई गा के देख लो, 
आ जाते हैं राम कोई बुला के देख तो
1. जिस मन में अभिमान भरा हो, राम कहाँ से आए, 
जिस घर में अंधियार बसा हो मेहमान कहां से आए, 
राम नाम की ज्योति को हृदय बसा के देख लो।
 राम नाम अति मीठा है…
2 .राम तभी आ जाते हैं, कोई हो बुलाने वाला, 
बिक जाते हैं राम कोई हो मोल लगाने वाला 
राम नाम का अमृत रस कोई पी के देख ले।
 राम नाम अति मीठा है…….
3 .जब जब याद किया भक्तों ने प्रभु दौड़-दौड़ कर आए
अपने भक्तों की खातिर प्रभु कई कई रूप बनाए
 राम नाम को हृदय में बसा के देख लो 
राम नाम अति मीठा है……
4 .मन भगवान का मंदिर है इसमें मैल न आने देना
हीरा जन्म अमोलक है इसे वृथा न खोना
 शीश दिये तो हरि मिले इसे सस्ता जान ले।
 राम नाम अति मीठा है……………