मैं बन जाना फकीर मैं जग तो की लेना
मैं बन जाना फकीर
 मैं जग तो की लेना
 नी मैं बन जाना फकीर
 मैं जग तो की लेना
चल पेया झोला लेके प्यार दा
 प्यार ना मिले कहिं
 पैसा देके लाते हैं खुशियां नु
 पर यार ना मिले कहीं
जिंदगी ये दो पल्लं दी
 हस्ते गांदे कट लैनी
 तेरी मेरी सेम कहानी
 ना कोई राजा ना रानी
ये रंग बिरंगी दुनिया
 इसे माया का चड़ा है फितूर
 मैं आजाद परिंदा 
नी मैं उड़ जाना बड़ी दूर
मैं बन जाना फकीर
 मैं जग तो की लेना
 नी मैं बन जाना फकीर
 मैं जग तो की लेना
 जीते ले जावे तकदीर
 ओथे मैं तुर जाना 
बन जाना फकीर
यह कौन किसका हो पाया 
कुछ भी नहीं सच यहाँ
 सब फसे माया के जाल में
 कुछ को नशे ने डुबाया 
अनोखा नजारा ये दुनिया का
 ना कोई अपना ना कोई बेगाना 
जिस्को भी समझा था
 अपना कभी मैंने 
उसने हाय समझा बेगाना
ओह बड़ी कोठी नहीं चाहिदी
 इक झोपड़ी ही सही 
दिल दा है जे सुकून
 घर मिल जाए रे कहि
मैं बन जाना फकीर
 मैं जग तो की लेना
दुनिया है मेला 
यहाँ खेल सब ने खेला
 दुनिया है मेला 
यहाँ खेल सब ने खेला
ना मदद की ढेले की
 पर ज्ञान सबी ने पेला
मैं बन जाना फकीर
 मैं जग तो की लेना 
नी मैं बन जाना फकीर
 मैं जग तो की लेना 
जीते ले जावे तकदीर
 ओथे मैं तुर जाना
 बन जाना फकीर