है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
पिया है भंग बजी है बिट
चढ़ी है मस्ती गायेंगे गीत
छोड़ के सारी फिकरा
खुशियाँ बाँटेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की
शादी हम तो नाचेंगे
दुल्हन बनी है गौरा मैया
नंदी पे हैं शंकर
शम्भो
सखियाँ छेड़ रही गौरा को
बाराती बड़े भयंकर
मची है धूम रहे सर घूम
रहे सर घूम मची है धूम
अजी चाँद सितारे
आसमान से झांकेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
युगों युगों में बनती है
शिव गौरा सी जोडी
एक बाभूति वाले बाबा
गौरा गोरी गोरी
प्यार का खेल हुए हैं मेल
प्यार का खेल
जोगी संग राजकुमारी
दुःख सुख बाँटेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
बगड़ बम ब बम
ब बम बम बम
बम भोले
जगमग करती शहर की गलियां
बटने लगी मिठाइयाँ
रवि राज की और से सबको
लख-लख होण बधाइयाँ
हंसराज की और से सबको
लख-लख होण बधाइयाँ
हो शिव का नाम बनेंगे काम
हो सुबह शाम लो शिव का नाम
शिव कष्ट हमारे पल भर में काटेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
शंभू रे ओ शंभू रे तेरा भेद ना जाना लिरिक्स
भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे pdf
- मन के बहकावे में ना आ – Man ke Behkave Bhajan lyrics
- हो दुनिया नू लख सहारे बस मैनू सहारा तेरा
- मैं नहीं मेरा यह तन है प्रभु का दिया हुआ
- कोई उज्जवल कर्मा वाले सत्गुरु दे वेहड़े बड़दे ने
- जिस तरह से हो सके उस प्यारे रब्ब को याद कर
- भोले भोले शंकर भोले भोले शंकर लिरिक्स शिव भजन
- तू महलों में रहने वाली मैं जोगी जटाधारी हूं लिरिक्स
- शिव शिव शंकरा शिव शिव शंकरा लिरिक्स शिव भजन
- भोला मस्त मलंग भोला मस्त मलंग लिरिक्स शिव भजन
- शंभू ये तेरी माया कहीं है धूप कहीं है छाया लिरिक्स
- मेरेया शंकरा हो मौन में बैठा है तु लिरिक्स
- पार्वती बोली शंकर से सुनिये भोलेनाथ जी लिरिक्स