बड़ा मीठा प्रसाद सत्संग का लिरिक्स

बड़ा मीठा प्रसाद सत्संग का

बड़ा मीठा प्रसाद सत्संग का
संत्संग का बहनों कीर्तन का

1. सत्संग बिना मेरा मन नहीं लागे
साजन बिना पैर बड़े नहीं आगे
साजन चल्लो मेरे साथ सत्संग में …

2. साजन बोले सुनो मेरी सजनी
अपने बेटे को ले जा सत्संग में
बड़ा प्यारा प्रसाद सत्संग का

3. बेटा तो बोले सुनो मेरी मैया
अपनी बहुओं को ले जा सत्संग में
बड़ा प्यारा प्रसाद सत्संग का

4. बहुए बोली सुनो प्यारी सासू
अपनी पोते को ले जा सत्संग में
बड़ा प्यारा प्रसाद सत्सग का

5. पोते बोले सुनो प्यारी दादी
अपनी सखियों को ले जा सत्संग में
मेरी सखियाँ चली साथ सत्संग में
हम तो हो गए भव से पार सत्संग में


Leave a Comment