प्रेम बिना फिरती नहीं है माला हरी के नाम की

प्रेम बिना फिरती नहीं है, माला हरी के नाम की

प्रेम बिना फिरती नहीं है, माला हरी के नाम की,
चारों कोनों में जगी है, जोत उस भगवान की।

जीत कर लंका से आए, राम अयोध्या बीच में,
दे रही हनुमान जी को, माला गले की जान की,
प्रेम बिना फिरती……

तोड़कर माला जो फेंकी, उस बलि हनुमान ने,
जिस माला में राम नहीं, वो माला किस काम की
प्रेम बिना फिरती…..

चीर कर सीना दिखाया, उस बलि हनुमान ने
जिसमें बैठ राम राजा और माता जानकी
प्रेम बिना फिरती…..

प्रेम बिना फिरती नहीं है, माला हरी के नाम की,
चारों कोनों में जगी है, जोत उस भगवान की।


पम्पासुर के घाट घाट पर शबरी करे पुकार राम घर आ जानाकोई उज्जवल कर्मा वाले सत्गुरु दे वेहड़े बड़दे ने
मन फूला फूला फिरे जगत में कैसा नाता रे लिरिक्सतुम्हारे साथ हैं श्री राम तो तुम्हे किस बात की चिंता
जदों मन तेरा डोले गुरु नू याद करिया कर लिरिक्समैं बन जाना फकीर मैं जग तो की लेना लिरिक्स

Leave a Comment