नी मैनू सत्गुरु ने अपना लिया मैनू गुरु ने चरणी ला लिया
नी मैनू सत्गुरु ने अपना लिया,
 मैनू गुरु ने चरणी ला लिया,
 मैनू देंदे लोक वधाईयां ने,
 मेरे घर विच खुशियां छाईयां ने,
भागां वाला दिल आया ए,
 मैनू सत्गुरु जी अपनाया ऐ, 
मैनू नाम दी दित्ती दीक्षा ए, 
राम नाम दी दिती दीक्षा ने, 
नी मैनू सत्गुरु ने अपना……..।
नी मैनू नाम प्याला पिलाया ए,
 अपनी चरणी लाया ए, 
मेरी किस्मत बैठा लिखदा ए,
 मेरा जीवन सफल बनाया ए,
 नी मैनू सत्गुरु ने अपना…….।
मैनू पूर्ण सत्गुरु मिलया ऐ, 
मेरा मन पुष्प खिलिया ए,
 जो पाना सी मैं पा लिया,
 मैनू सत्गुरु ने अपना लिया, 
नी मैनू सत्गुरु ने अपना…।
गुरु पूर्णिमा दा दिन आया ए, 
गुरु दर ते शीश झुकाया ए, 
आ के रज्ज दर्शन कीते ने, 
नाले लख-लुख शुक्र मनाया ए।
 नी मैनू सत्गुरु ने अपना……..।