
दही माखन का चोर पकड़ लियो राधे ने
पकड लियों राधे ने पकड़ लियो राधे ने
चोरी करने गयो रे बरसाने
गयो रे बरसाने गयो रे बरसाने
जमकर हो गया शोर
पकड लियो राधे ने
अब की बार मोहे छोड़ दे राधा
फिर ना आऊ तेरी और
कर मेरा विशवास
पकड़ लियो राधे ने
राधा की सखियाँ कुलचा मारे
राधा की सखियाँ कान मरोड़े
राधा रही है झकोर
पकड़ लियो राधे ने
नन्दबाबा को प्यारा कन्हैया
यशोदा मैया की आखों का तारा कन्हैया
ये तो है दिल का चोर
पकड़ लियो राधे ने
जो भक्तों का रखवाला वो माँ अंजनी का लाला है