टेकः- जिन्हें साथ सतगुरु तुम्हारा मिला है । उन्हें साधना में सहारा मिला है ।।
तेरे शब्द का ध्यान करते हुओं को, क़दम तेरी राहों में धरते हुओं को; सुधरते हुओं को सँवरते हुओं को ।तेरी रहमतों का इशारा मिला है ।
जो डूबे तेरे नाम में तर गये हैं, जो ख़ाली हुए दात से भर गये हैं; वही अपना जीवन सफल कर गये हैं । जिन्हें तेरा सतगुरु द्वारा मिला है ।।
चरण धूलि मस्तक पे जिन्होंने लगाई, प्रकट हो गयी उनके दिल में ख़ुदाई; मिली तेरी सतगुरु जिन्हें राहनुमाई , उन्हें पुण्य जन्मों का सारा मिला है ।।
जहाँ भी रहें तेरी किरपा को पायें, श्री मौज में भक्ति धन को कमायें; चरण कमलों के सब ‘दास’ कहायें ,जिन्हें प्यार सतगुरु तुम्हारा मिला है ।।