
अगर न छूटे शरीर पर लगा रंग
- जहां तक संभव हो, अपनी त्वचा को ढक कर रखें।
 - पूरी बाजू के वस्त्र ही धारण करें।
 - गला भी छोटा होना चाहिए।
 - इससे एक ओर जहां रंग आपकी त्वचा पर न लगकर कपड़ों पर लगेगा, वहीं दूसरी तरफ गीले कपड़े शीघ्र सूख भी जाएंगे।
 - अपने शरीर से रंग उतारने के पश्चात बदन को कम रोएं वाले तौलिए से धीरे-धीरे साफ कर लें।
 - अधिक जल्दी-जल्दी न रगड़ें क्योंकि तेजी से पोंछने से जलन पैदा हो सकती है।
 - तत्पश्चात गुलाब जल और ग्लिसरीन मिलाकर सारे बदन पर मालिश करें।
 - कुछ देर पश्चात हल्के गर्म पानी से धो-पोंछ लें।
 - फिर कच्चे दुग्ध में रूई के फाहे को भिगो कर अपने चेहरे को साफ करें।
 - दो घंटे पश्चात त्वचा पर कोल्ड क्रीम जरूर लगाएं। होली वाले दिन ग्लिसरीन युक्त साबुन से स्नान करना बेहतर रहता है।