भजन – मेरी स्वांसों की माला के मोती बन के आ जाओ।
(करुण गुहार)
तर्ज – सजा के घर को दुल्हन सा…।।
टेक – मेरी स्वांसों की माला के,
मोती बन के आ जाओ।
प्रभु तुम बिन अँधेरा है,
ज्योति बन के आ जाओ ॥
तेरे दर्शन बिना प्यासी, रूआंसी सी मेरी अखियाँ। ख्वाबों में ही आके प्रभु, झलक प्यारी दिखा जाओ। मेरी स्वांसों की माला ……||
तेरी यादें मधुर प्रभु जी, लगती आग विरह की। रहम की इक नज़र कर दो, मेरे दिल में समा जाओ। मेरी स्वांसों की माला के…… ॥
दाता यह है तेरी मर्जी।मुझे हर हाल में अपनी,मुझे दुःख दो या सुख दे दो, रज़ा में जीना सिखा जाओ । मेरी स्वांसों की माला के……॥
तुम्हारा हो भजन हर क्षण, और चिन्तन भी तेरा हो। जहाँ देखूं वहाँ तुम हो, तुम्हीं तुम हर जगह छाओ॥ मेरी स्वांसों की माला के……॥
याचक बन के आया है, तेरे दर पर तेरा सेवक । करो बख़्शिश सेवा की, करम इतना कमा जाओ। मेरी स्वांसों की माला के……॥
- श्री चरण पधारे है हम स्वागत करतें है
- भक्ति रस मोहे दीजिए गुरु देवन के देव हो – सतगुरु भजन
- मेरे गुरु ही गोविन्द है दूसरा ना कोई – gurudev bhajan
- पगलिया पूजो रे गुरु जी का चंदन घोल घोल कर
- ये संतो का प्रेम नगर है यहाँ संभल कर आना जी
- सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में
- मेरी आंखों में सतगुरु जी नजारा हो तो तेरा हो लिरिक्स
- guru meri pooja lyrics | गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद
- तू मेरा जीवन आसरा | Tu mera jeevan aasra lyrics
- सतगुरु मेरे कलम हाथ तेरे के सोहने सोहने लेख लिख दे लिरिक्स