भजन – तेरा नाम सहारा मेरा, नाम सहारा मेरा
तर्ज :- मुझे भूल गए सांवरिया, भूल गए सांवरिया
टेक : तेरा नाम सहारा मेरा, नाम सहारा मेरा
जब जब तेरा ध्यान धरुँ मै, जब जब तेरा ध्यान धरूँ मैं
मन का मिटे अन्धेरा.. …तेरा नाम सहारा मेरा, नाम सहारा मेरा
1. जबसे नाम का जाम मिला है – 2
खुशियों का पैगाम मिला है
जगमग जोत प्रकट हुई दिल में, जगमग जोत प्रकट हुई दिल में,
जागा नया सवेरा………
2. नाम बिना दिन रैन नहीं है – 2
नाम को बिसरे चैन नही है
नाम बिना सब कुछ माया है, नाम बिना सब कुछ माया है दुनिया रैन बसेरा………
3. आद अन्त का नाम सहाई – 2
नाम की महिमा सबने गाई
सन्तों का यह मुकुट मणि है, प्राण रत्न धन मेरा……..
4. कृपा करें तिस नाम मिलावे……….
आठ पहर तेरे गुण गावे.. जिसने दात नाम की पाई, हो गया सुख घनेरा………
5. श्वास श्वास तेरा नाम ध्याऊँ – 2
खुद महँकू जग को महकाऊ
नाम बसे जिसके हदय में, टूटे भरम का घेरा …….
6. विनती सुनलो हे मेरे स्वामी……..2
मैं सेवक तुम अर्न्तयामी
अपनी दया बनाए रखना, विसरे नाम न तेरा
तेरा नाम सहारा मेरा……….नाम सहारा मेरा
शुभ घड़ियां आई है गुरु के स्वागत सत्कार की
शुभ घड़ियां आई है गुरु के स्वागत सत्कार की
- गुरु भक्ति कमा प्रेमी गुरु की महिमा गा प्रेमी
- झूमो नाचो गाओ प्रेमी, घड़ी खुशी की आई है – भजन
- दुनिया यह रास न आए भोगों से मन घबराए – ssdn bhajan
- तेरा नाम सहारा मेरा, नाम सहारा मेरा -ssdn bhajan
- आसलगी तेरे दर्शन की आस लगी तेरे दर्शन की – ssdn bhajan
- मै तुझ को रिझाँलूगा पूजा का शुभ दिन है – ssdn bhajan