तेरा शुकराना – मेरे उठने से मेरे सोने तक के लिए तेरा शुकराना

तेरा शुकराना

मेरे उठने से मेरे सोने तक के लिए तेरा शुकराना

मेरे उठने से मेरे सोने तक के लिए तेरा शुकराना…
मेरी हर सांस में तेरे नाम के लिए तेरा शुकराना…


मेरे हर गुनाह की माफी के लिए तेरा शुकराना…
मुझे अपने नाम जाप देने के लिए तेरा शुकराना…
मुझ गिरते को हर बार संभालने के लिए तेरा शुकराना…


मुझसे ज्यादा मेरी फिक्र करने के लिए तेरा शुकराना…
मुझे मेरी औकात से ज्यादा देने के लिए तेरा शुकराना…
मुझे अपनी भक्ती की सौगात देने के लिए तेरा शुकराना…


हर मुसीबत में मेरा हाथ थामने के लिए तेरा शुकराना…
मेरे बहकते कदमों को सही राह देने के लिए तेरा शुकराना…
मुझे अपने चरणों में जगह देने के लिए भी तेरा शुकराना…
मेरी हर ख़ुशी का ध्यान रखने के लिए भी तेरा शुकराना…


मेरे हर गम में मेरे साथ रहने के लिए भी तेरा शुकराना…
मुझे आज ये अल्फाज बख्शने के लिए भी तेरा शुकराना…
शुक्र करां मेरे सांईय़ां मैं तेरा शुक्र करां…🙏🙏

Leave a Comment